23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनभर मामलों का फरार अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के बड़हिया पुलिस ने एक दर्जन कांडों के फरार अभियुक्त रौशन कुमार को मंगलवार की देर शाम बड़हिया बाजार से धर दबोचा. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पर लूटपाट, गोली चलाने, ट्रक लूट एवं हत्या का मामला दर्ज है, जिसकी बड़हिया पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. बड़हिया पुलिस को सूचना […]

लखीसराय : जिले के बड़हिया पुलिस ने एक दर्जन कांडों के फरार अभियुक्त रौशन कुमार को मंगलवार की देर शाम बड़हिया बाजार से धर दबोचा. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पर लूटपाट, गोली चलाने, ट्रक लूट एवं हत्या का मामला दर्ज है, जिसकी बड़हिया पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. बड़हिया पुलिस को सूचना मिली कि रौशन कुमार बड़हिया बाजार में है, वैसे ही पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी कर उसको दबोच लिया, जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष डीके पांडेय, दरोगा ज्योतिष दास आदि ने किया.

बताते चलें कि बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी स्व विलायती सिंह के पुत्र रौशन कुमार कुछ दिन पहले लक्ष्मीपुर गांव में गोलीबारी किया था, इसके पूर्व ट्रक लूट, मारपीट, हत्या जैसे घटना को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम किये हुए थे, फिर भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि रौशन पहाड़पुर में नहीं रहकर कर्नाटक में रहता था, कैसे गिरफ्तार हुआ मालूम नहीं है.
थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि आरक्षी अधीक्षक सुशील कुमार का आदेश था कि रौशन कुमार को गिरफ्तार किया जाय, जिसपर नजर बनाये हुए थे. रौशन के बड़हिया बाजार में होने की सूचना मिलते ही उसे दलबल के साथ घेरकर बाजार में दबोच लिया. उन्होंने कहा कि रौशन खुंखार अपराधी, जिसपर लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें