17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटपाट की घटना का उद्भेदन एक लुटेरा समेत दो गिरफ्तार

लखीसराय : गत 19 सितंबर को जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश चौधरी के यहां हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है तथा लूटकांड में शामिल एक लूटेरा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसको लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने […]

लखीसराय : गत 19 सितंबर को जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश चौधरी के यहां हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है तथा लूटकांड में शामिल एक लूटेरा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

जिसको लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा की मेदनीचौकी थाना अंतर्गत मिल्की गांव छह अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश चौधरी के घर में घुसकर गृह स्वामी को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था.
इस संदर्भ में मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 79/19 के तहत मामला दर्ज किया गया था. लूटपाट की घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिये गये थे. तत्पश्चात एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के आधार पर लूट के सामान के साथ गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया.
विशेष अनुसंधान दल के अथक प्रयास से इस लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए कांड में संलिप्त बसगढ़ा बिंद टोली से धारों बिंद के पुत्र कृष्णनंदन कुमार उर्फ क्रिस गेल को गिरफ्तार किया गया, कृष्णनंदन के निशानदेही पर लूट के जेवरात को खरीदने वाला मेदनीचौकी बाजार स्थित जेवर दुकानदार धनंजय कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है.
इतना ही नहीं लूटेरा कृष्णनंदन के पास से लूटे गये पासबुक एवं जेवरात दुकान के पास से लूटे गये तथा कान वाली भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि शेष छह लुटेरों की पहचान कर ली गयी है, इसे शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए छापामारी जारी है. मौके पर एसडीपीओ रंजन कुमार व मेदनीचौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें