लखीसराय : नगर परिषद के एनजीओ संचालित सफाईकर्मी हड़ताल से लौट चुके हैं. 15 दिनों तक नप सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह कचड़ा फैला हुआ था. सोमवार को सफाईकर्मी से शहर की साफ-सफाई शुरू हुई. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि हड़ताली सफाईकर्मी कार्यालय में बिना शर्त लौटे हैं. उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों की हड़ताल से पूर्व मानदेय की राशि बढ़ा दी गयी थी.
Advertisement
शहर की बदली सूरत, नप सफाई कर्मी लौटे काम पर
लखीसराय : नगर परिषद के एनजीओ संचालित सफाईकर्मी हड़ताल से लौट चुके हैं. 15 दिनों तक नप सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह कचड़ा फैला हुआ था. सोमवार को सफाईकर्मी से शहर की साफ-सफाई शुरू हुई. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि हड़ताली सफाईकर्मी कार्यालय में बिना शर्त लौटे […]
इधर, विश्वकर्मा पूजा को लेकर सफाई कर्मी की अलग-अलग टीम शहर के विद्यापीठ चौक से जमुई मोड़ तक सफाई की गयी. गत पांच सितंबर से सफाईकर्मियों के प्रदेश यूनियन के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल कर नप कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर तीन दिनों तक धरना प्रदर्शन भी किया. यूनियन के नेता संजय अनुरागी ने बताया कि प्रदेश स्तर के नेताओं से बातचीत के बाद हड़ताल कर्मी वापस लौटे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश नेताओं के आश्वासन के बाद कर्मी हड़ताल पर लौट गये हैं.
किऊल जंक्शन पर चलाया गया सफाई अभिायान: सोमवार को किऊल जंक्शन पर स्टेशन मास्टर एसके चौधरी व स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश झा के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय सहित अन्य स्थलों पर सफाई कर्मियों द्वारा साफ-सुथरा किया गया. स्टेशन मास्टर ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत 16 सितंबर से दो अक्तूबर तक अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement