17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफियाओं के बड़े नेटवर्क के संचालित होने की संभावना

लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसपी सुशील कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बुधवार को बड़हिया में एक ट्रक से बरामद शराब के बारे में पूरी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बड़हिया के रास्ते लखीसराय की ओर आ रही एक शराब से भरी ट्रक के बारे में सूचना मिलने […]

लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसपी सुशील कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बुधवार को बड़हिया में एक ट्रक से बरामद शराब के बारे में पूरी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि बड़हिया के रास्ते लखीसराय की ओर आ रही एक शराब से भरी ट्रक के बारे में सूचना मिलने के उपरांत बड़हिया पुलिस को ट्रक के बारे में जानकारी दी गयी, जिसके बाद बड़हिया पुलिस ने वाहन चेकिंग प्रारंभ कर दिया.

इसी दौरान ट्रक संख्या एमपी 09 एचएफ 2495 को पुलिस ने जब रोका तो ट्रक चालक गाड़ी से उतर कर फरार हो गया. पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया गया तो उसमें आरएस एवं इंपीरियल ब्लू की विभिन्न मात्रा वाली शराब की कार्टून बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि ट्रक पर छह सौ शराब का कार्टून बरामद किया गया, जो 5287 लीटर शराब जब्त किया गया, जिसका मूल्य 60 लाख रुपये मूल्य है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शराब तस्कर गिरोह लखीसराय का भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि तस्कर गिरोह के लिए अनुसंधान जारी है. शराब तस्कर को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. इधर, एक सप्ताह के अंदर दो बार एक जैसे दो बड़ी ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामदगी होने को लेकर इस कारोबार में किसी बड़े माफिया गिरोह का नेटवर्क संचालित होने का कयास लगाया जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो इस कारोबार में बड़ा मुनाफा होने की वजह से बड़े माफिया सेटिंग गेटिंग से कारोबार में जुट गये हैं. वहीं विगत वर्ष होली के पूर्व भी टाउन थाना क्षेत्र के किशनपुर से एक ट्रक देशी शराब की बरामदगी हुई थी. चर्चाओं के अनुसार पुलिस यदि इस दिशा में सार्थक प्रयास करे तो एक बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है. सूत्रों की मानें तो दूर्गापूजा को लेकर शराब को मंगाया गया था. कुछ और ट्रक के भी लखीसराय में आने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें