लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास में बन रहे अर्द्धनिर्मित पुल पर सोमवार की देर शाम दो युवक स्टंट करने के चक्कर में बाइक समेत पुल से नीचे जा गिरे, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये, जिसके बाद कवैया थाना को घटना की जानकारी दी गयी.
Advertisement
स्टंट करने में अर्द्धनिर्मित पुल से गिरे दो युवक, हालत गंभीर
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास में बन रहे अर्द्धनिर्मित पुल पर सोमवार की देर शाम दो युवक स्टंट करने के चक्कर में बाइक समेत पुल से नीचे जा गिरे, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये, जिसके बाद कवैया […]
सूचना मिलते ही कवैया थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंच दोनों युवकों को लेकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. घायल युवकों में से एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के पंजाबी मुहल्ला निवासी शाहिल पासवान एवं चंदन कुमार सोमवार की देर शाम बाइक लेकर घर से निकला तथा अर्द्धनिर्मित बायपास पुल के ऊपर अवरोध के बावजूद चला गया. इस दौरान एक बाइक पर सवार दोनों युवक बाइक की तेज गति की वजह से रेलवे लाइन के पास पुल के खुला रहने की वजह से सीधे बाइक समेत नीचे गिर गया, जिससे दोनों ही युवक बुरी तरह घायल हो गया. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement