सूर्यगढ़ा : प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. जिसमें भारत निर्वाचन आयोग ने द्वारा पहली जनवरी 2020 को अहर्ता तिथि मानते हुए निर्वाचन सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण के घोषित कार्यक्रम को लेकर सभी बीएलओ को पहली सितंबर से 30 सितंबर तक घर-घर जाकर एवं एप्स के माध्यम से संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य करने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
घर-घर जाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण करें बीएलओ
सूर्यगढ़ा : प्रखंड कार्यालय परिसर के आंबेडकर सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. जिसमें भारत निर्वाचन आयोग ने द्वारा पहली जनवरी 2020 को अहर्ता तिथि मानते हुए निर्वाचन सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण के घोषित कार्यक्रम को लेकर सभी बीएलओ को […]
बीएलओ को प्रारूप छह भरकर मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, प्रारूप 7 भरकर अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने तथा प्रारूप 8 भरकर नाम, पता, आयु, फोटो आदि से संबंधित अशुद्धि को शुद्ध करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि इसके तहत निर्वाचक सूची के निर्वाचकों को विवरणी इभीपी के द्वारा क्षेत्र में बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर जांच करनी है. उन्होंने कार्य का ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन कार्य को ससमय करने का निर्देश दिया गया.
मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा, प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन कार्य के लिये प्रतिनियुक्त शिक्षक दीपक कुमार, इंद्रदेव साव, राजनीति पासवान, जयंत कुमार, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों बीएलओ एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement