ठाकुरगंज : ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस), पूसी यर्किल शैलेश कुमार पाठक ने बुधवार को मालीगांव में पूसी रेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की.
Advertisement
पूसी रेल अधिकारियों के साथ मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त की बैठक
ठाकुरगंज : ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस), पूसी यर्किल शैलेश कुमार पाठक ने बुधवार को मालीगांव में पूसी रेल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान पूसी रेल के महाप्रबंधक संजीव राय, पूसी रेल के अपर महाप्रबंधक राधे रमन […]
इस दौरान पूसी रेल के महाप्रबंधक संजीव राय, पूसी रेल के अपर महाप्रबंधक राधे रमन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए विभिन्न मानदंडों पर विस्तार के चर्चा की गयी एवं सीसीआरएस द्वारा विभिन्न उपाय सुझाये गये. सीसीआरएस द्वारा भारतीय रेल में हाल में घटी विभिन्न दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की गयी. रेलवे विद्युतीकरण कार्य तथा विभिन्न प्रकार के उन्नयन कार्यों के जारी रहने की वजह से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही.
जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न कार्यों से संपूर्ण पूसी रेल में ट्रेन परिचालन की औसत गति में वृद्धि होगी. बैठक में प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी, पूसी रेल, एमके अग्रवाल द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूसी रेल द्वारा उठाये गये विभिन्न मानदंडों के संबंध में एक छोटी से प्रस्तुति भी पेश की गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement