लखीसराय : देश की प्रखर भाजपा नेत्री सह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर जिले के बड़हिया नगर पंचायत के दो स्थानों पर सार्वजनिक शोक सभा बुधवार को मोहन मार्केट एवं जिप के निरीक्षण भवन में आयोजित किया गया. मोहन मार्केट शोकसभा की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दिनेशचंद्र सिंह ने की.
Advertisement
सुषमा स्वराज के निधन पर अलग-अलग स्थानों पर शोकसभा का आयोजन
लखीसराय : देश की प्रखर भाजपा नेत्री सह पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर जिले के बड़हिया नगर पंचायत के दो स्थानों पर सार्वजनिक शोक सभा बुधवार को मोहन मार्केट एवं जिप के निरीक्षण भवन में आयोजित किया गया. मोहन मार्केट शोकसभा की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष दिनेशचंद्र सिंह ने की. मंच […]
मंच का संचालन मणिकांत सिंह ने किया. निरीक्षण भवन की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रो नरेंद्र कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने किया. दोनों स्थानों पर सुषमा स्वराज के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और दो मिनट का मौन रहकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
दोनों स्थानों पर सुषमा स्वराज के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और कहा कि उनको जो मंत्रालय मिला उसको जन मंत्रालय में परिवर्तित कर दिया. देश की खातिर उनकी बेवाक आवाज एक पहचान बनाती थी, उसके निधन से एक प्रखर महिला नेत्री को देश ने खो दिया, जिसकी भरपाई मुश्किल है.
इस मौके पर मोहन मार्केट में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सेवी, जदयू नेता बासुकीनाथ सिंह, किशन कुमार राजकुमार उर्फ भुट्टो, विपिन कुमार अधिवक्ता अनिल कुमार, कुमार आनंद, प्रवीण कुमार, झुन्नू, संजय कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चुनचुन कुमार, अरविंद कुमार, भाजपा के नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. निरीक्षण भवन में राजद अध्यक्ष संजय कुमार, जदयू सुजीत कुमार, कांग्रेस के अमरेश कुमार अनीश, नपं उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जदयू अरुण कुमार, भाकपा महेश्वरी सिंह, वार्ड पार्षद अमित कुमार, संजीव कुमार, संजीत कुमार, नगर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह, नगर अध्यक्ष संजय कुमार, मणिकांत ठाकुर, उमाशंकर सिंह, उपेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement