लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पड़ोसी जिले शेखपुरा में छापेमारी कर लूट व हत्या के दो अलग-अलग मामलों के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इस संबंध में सोमवार को एएसपी मनीष कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि रामगढ़ चौक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने थाना के लूट कांड में तीन एवं हत्या कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के बहछा गांव निवासी देवकी नंदन प्रसाद सिंह के 45 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पिस्तौल का भय दिखाकर वादी के साथ लूटपाट करते हुए उसका मोबाइल, ऑटो का चक्का, बैटरी तथा जैक लूट लेने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसके आधार पर एसपी के निर्देश पर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में इस कांड में लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया, जिसके आधार पर शेखपुरा जिला के बंगाली पर निवासी मुनिल प्रसाद वर्मा के पुत्र प्रफुल्ल कुमार, शेखपुरा तिनमुहानी बाइपास निवासी कृष्णा यादव एवं शेखपुरा के ही महादेव स्थान निवासी विदेशी यादव के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.