लखीसराय : आरपीएफ किऊल पोस्ट के जवान फिरोज आलम ने मानवता का परिचय देते हुए मां से बिछड़ गये एक रोते हुए तीन वर्षीय बच्चे को लेकर आरपीएफ पोस्ट किऊल पहुंचा तथा प्लेटफार्म पर बच्चे की मां की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के उपरांत स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर के पास बच्चे की रोती बिलखती मां को ढूंढ बच्चे को सौंपा गया.
Advertisement
बिछड़े तीन वर्षीय बच्चे को आरपीएफ ने मां से मिलाया
लखीसराय : आरपीएफ किऊल पोस्ट के जवान फिरोज आलम ने मानवता का परिचय देते हुए मां से बिछड़ गये एक रोते हुए तीन वर्षीय बच्चे को लेकर आरपीएफ पोस्ट किऊल पहुंचा तथा प्लेटफार्म पर बच्चे की मां की खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के उपरांत स्टेशन के बाहर टिकट काउंटर के पास बच्चे की रोती […]
इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ किऊल पोस्ट निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को अपराह्न 3:05 बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर आरक्षी फिरोज आलम को बच्चा रोता हुआ मिला. जिसे पोस्ट पर लाने के बाद उसके परिजनों की खोज के लिए लगातार पूछताछ कार्यालय से उद्घोषणा करवायी गयी.
बावजूद बच्चे के परिजन के द्वारा आरपीएफ पोस्ट से संपर्क नहीं किया गया. जिसके बाद बच्चे के परिजनों की खोज के लिए स्टेशन परिसर से बाहर आरपीएफ जवानों ने प्रयास शुरू किया. जिस दौरान टिकट काउंटर के पास बच्चे की मां रोती हुए मिली. जिससे पूछताछ करने एवं आरपीएफ पोस्ट लाकर उसके बच्चे सोनू पिता सिधेश्वर यादव साकिन खैरा(कजरा) प्रखंड सूर्यगढ़ा को उचित प्रमाण के उपरांत महिला बेबी देवी के भाई उमेश यादव पिता विनोदी यादव के समक्ष सौंप दिया गया.
जहां बच्चे के द्वारा अपनी मां बेबी देवी को देखते ही पहचान लिया गया. बच्चे की मां बेबी देवी ने बताया कि वह पवई हॉल्ट से 53423 से किऊल प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची थी, वहीं से बच्चा उसकी नजरों से ओझल हो गया था. बेबी देवी को किऊल स्टेशन से ट्रेन बदलकर अपने मायके बहलपुर जाने वाली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement