27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य भी करें स्कूल की जांच

* शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिप सदस्य ने की मांगलखीसराय : जिला परिषद के सभागार में बुधवार को जिप सदस्य तनुजा सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जांच किये जाने का निर्णय लिया गया. […]

* शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में जिप सदस्य ने की मांग
लखीसराय : जिला परिषद के सभागार में बुधवार को जिप सदस्य तनुजा सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी.

इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जांच किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सदस्य का गठन कर अभियान चलाने और जांच का निर्देश दिया. वहीं कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों की स्थिति की जानकारी ली गयी. जिप सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि नंदनामा गांव में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है.

उक्त विद्यालयों में सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा कि किराये के भवन में विद्यालय चलने के कारण उसकी समुचित व्यवस्था नहीं पा रही है. उन्होंने विद्यालय को अपना भवन अतिशीघ्र बनवाने का प्रस्ताव रखा. वहीं जिप सदस्य उषा देवी ने 80 प्रतिशत से 85 प्रतिशत पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की जांच करवाने की मांग की. वहीं उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में जिप सदस्यों को भी सहभागिता दी जाये कि वह भी विद्यालय में विभिन्न बिंदुओं की जांच कर सकें.

नसीम अहमद ने भी कस्तूरबा गांधी विद्यालय पर खेद प्रकट किया. शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों की कमी वहां जारी है. उसे दूर करने की प्रक्रिया की जायेगी. अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश यादव ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये. वहीं महेंद्र यादव ने साक्षरता के लोक शिक्षा सचिव के द्वारा किये गये कार्यो की जांच की मांग की.

जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि समय निर्धारित कर जांच की जायेगी. कैश बुक सहित अन्य कागजात की जांच ससमय करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बैठक में मध्य विद्यालय पिपरिया के शिक्षक के नियुक्ति रद्द करने की मांग रखी गयी. वहीं जॉन मिल्टन पासवान ने वार्ड 15, 16,17,18 व 22 में चल रहे लोक शिक्षा समिति के केंद्रों पर टोला सेवकों की नियुक्ति की मांग की है.

जिसे सभी सदस्यों द्वारा पारित कर दिया गया है. मौके पर स्थापना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश प्रसाद, सर्व शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी नसीम अहमद, सर्व शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, रामनरेश प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद जान मिल्टन पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें