लखीसराय : जिले में अज्ञात शव का मिलना लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को किऊल नदी से पुलिस ने एक और शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर किऊल नदी में वृंदावन गांव की दिशा में किऊल थाना क्षेत्र में एक शव को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एएसपी मनीष कुमार एवं किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
शव के मुंह से निकला था झाग, नहीं दिखा चोट का निशान
लखीसराय : जिले में अज्ञात शव का मिलना लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को किऊल नदी से पुलिस ने एक और शव को बरामद किया है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर किऊल नदी में वृंदावन गांव की दिशा में किऊल थाना क्षेत्र में एक शव […]
इस संबंध में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि शव बिल्कुल जमीन पर लेटे अवस्था में पड़ा था. शव के मुंह से झाग निकल रहा था. शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया कोई जहरीला सामग्री खाने या नशे का अधिक सेवन करने से मौत होने का अंदेशा लगायी जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement