लखीसराय : बिहार में लखीसराय के सूर्यगढ़ामें स्थानीय थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर में बने सूर्यगढ़ा विधानसभा के बूथ संख्या 222 एवं 223 पर मतदानकर्मियों के द्वारा मतदान करने पहुंचे कई लोगों को पहचान पत्र में फोटो सही से नहीं होने सहित कई अन्य बहाना बनाते हुए वापस करने से मतदाताओं में खासा आक्रोश देखा गया. वहीं चुनाव को लेकर क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे एसपी कार्तिकेय के शर्मा व डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी के द्वारा बूथ पर पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा एक ग्रुप बनाकर मतदान केंद्र पहुंचा गया. जहां पर शिकायत करने वाले लोगों पर ही मतदानकर्मी आरोप लगाने लगे. जिसके बाद एसपी के बॉडीगार्ड के साथ ग्रामीणों की कहासुनी होने तथा झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.
जिसपर पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने के लिए लाठियां बरसानी शुरू कर दी तो ग्रामीणों के द्वारा भी पथराव किये जाने की बात कही जा रही है. वहीं इस बाबत मामला शांत होने पर चोट खाये ग्रामीण सौरभ सुमन एवं वृद्ध शत्रुधन प्रसाद सिंह ने बताया कि मतदानकर्मी बिना वजह मतदान प्रक्रिया को धीमा किये हुए हैं. वे लोग मतदाता को कभी प्रमाण पत्र सही नहीं होने या फिर फोटो साफ नहीं होने की बात कह परेशान कर रहे थे. डीएम के पहुंचने पर जब ग्रामीण शिकायत करने के लिए बूथ पर गये तो पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया, जिससे उनलोगों को चोटें आयी हैं.