27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाया रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर

चंद्रमंडीह : वर्षों बाद भी सड़क की दशा न सुधरने से आक्रोशित पेटारपहड़ी पंचायत के जलखरिया गांव के लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर गांव के बाहर लगाकर आरोप लगाया कि सभी पार्टियों ने हमें धोखा दिया है. इस बार अब हमलोगों की बारी है. विकास नहीं […]

चंद्रमंडीह : वर्षों बाद भी सड़क की दशा न सुधरने से आक्रोशित पेटारपहड़ी पंचायत के जलखरिया गांव के लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर गांव के बाहर लगाकर आरोप लगाया कि सभी पार्टियों ने हमें धोखा दिया है.

इस बार अब हमलोगों की बारी है. विकास नहीं तो वोट नहीं करेंगे होगा सिर्फ नोटा का प्रयोग. इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि जलखरिया गांव की आबादी एक हजार से अधिक है.
यह गांव प्रखंड मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है. चकाई-कियाजोरी मुख्य मार्ग से जलखरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क की दशा 25 वर्षों से खराब है. इससे आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मार्ग के गड्ढों की वजह से लोग आये दिन गिर कर घायल हो रहे हैं. दो वर्ष पूर्व जोरिया में बना पुलिया पिछले वर्ष बारिश के मौसम में टूट कर बह गया. जिससे आवागमन और भी बढ़ गयी है. पानी-कीचड़ की वजह से वाहन के गांव में आ पाने से शादी के दौरान दूल्हे को कंधे पर बैठा कर लाना पड़ता है.
कहा कि सड़क की दशा सुधारने के लिए पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, निवर्तमान सांसद चिराग पासवान से लेकर पूर्व विधायक सुमित सिंह व वर्तमान विधायिका सावित्री देवी जैसे जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.
इसलिए आज हम लोगों को रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगाने को विवश होना पड़ रहा है. बैनर लगाने वालों में शिवशंकर राय, संजय राय, अमीन राय, रोहित राय, बजरंगी राय, अनिल दास, विशुन दास, नकुल राय, नागेश्वर राय, मदन राम, संजय राय, शक्ति राय, जगदीश राय सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें