29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में शराब बरामद

लखीसराय : जीआरपी व आरपीएफ द्वारा होली व आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में विभिन्न ट्रेनों से जांच के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब की खेप तस्करी के माध्यम से ट्रेन द्वारा ले जाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया […]

लखीसराय : जीआरपी व आरपीएफ द्वारा होली व आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर चलाये जा रहे संयुक्त अभियान में विभिन्न ट्रेनों से जांच के दौरान बड़ी कामयाबी मिली है. भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब की खेप तस्करी के माध्यम से ट्रेन द्वारा ले जाने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया है. जिसे होली के पूर्व एक बड़ी उपलब्धि के रूप में लिया जा रहा है.

पुष्टि करते हुए रेल पुलिस अधीक्षक सिया राम गुप्ता ने बताया कि आरपीएफ निरीक्षक इंचार्ज पंकज कुमार गुप्ता व जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बिभिन्न ट्रेनों में जांच के दौरान भारी मात्रा में 22213 अप शालीमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस व 13131 अप कोलकाता-पटना एक्सप्रेस से बरामद किया गया है. देशी विदेशी शराब बरामद किया गया है.
बरामद किये गये विभिन्न प्रकार के देशी-विदेशी शराब बंगाल उत्पाद है. बरामद शराब में एक ओर जहां 90 एमएल का 38 फ्रूटी पैक में मैक डोवेल रम विदेशी शराब बरामद किया गया है. वहीं 200 एमएल के 750 पाउच में देशी शराब भी धराया है.
इसके साथ साथ 180 एमएल के 330 पीस ब्लैक डीलक्स व्हिस्की, 180 एमएल के 45 पीस ऑफिसर चॉयस, 500 एमएल के 37 केन वियर, हीरो वेस्ट बंगाल 600 एमएल के 57 पीस, 750 एमएल के 18 बोतल इम्पेरियल ब्लू, 375 एमएल के इम्पेरियल ब्लू 05 बोतल, 500 एम एल के 11 बोतल मेकडोवेल रम विदेशी शराब बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें