23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए आज लिया जायेगा ट्रायल

लखीसराय : स्थानीय केआरके मैदान स्थित डीएलपी एंड क्लब के प्रांगण में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त जिला क्रिकेट संघ की बैठक की गयी. बैठक में हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली जिला क्रिकेट टीम के गठन के लिए ऑपेन ट्रायल करवाने का निर्णय लिया गया है जो आठ मार्च शुक्रवार से […]

लखीसराय : स्थानीय केआरके मैदान स्थित डीएलपी एंड क्लब के प्रांगण में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त जिला क्रिकेट संघ की बैठक की गयी. बैठक में हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली जिला क्रिकेट टीम के गठन के लिए ऑपेन ट्रायल करवाने का निर्णय लिया गया है जो आठ मार्च शुक्रवार से समाहरणालय स्थित गांधी मैदान के प्रांगण में शुरू किया जायेगा.
ज्ञात हो कि इस ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जो लखीसराय जिला अंतर्गत रजिस्ट्रर्ड होंगे और सत्र 2018-19 में आयोजित जिला क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में भाग लिये होंगे. सभी खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए शुक्रवार की सुबह 10 बजे गांधी मैदान में उपस्थित होना अनिवार्य है.
जहां खिलाड़ियों के चयन के लिए शहनेवाज आलम, वरीय खिलाड़ी सदस्य एडीसीए विकास कुमार, ऋषभ वत्य तथा कृष्णा चौधरी होंगे. जबकि सेलेक्शन कमेटी के चेयरमेन जिला क्रिकेट संघ के सचिव दिवाकर कुमार होंगे. बैठक में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अंकुश कुमार, सचिव दिवाकर कुमार, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें