18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक का गुल्ला टूटने से बड़हिया में महाजाम

लखीसराय : नॉर्थ बिहार के व्यस्ततम कहे जाने वाले मार्ग बड़हिया एनएच 80 पर बाइपास मोड़ पर ले अहल्ले सुबह एक ट्रक वाहन का दोनों टायर फटने एवं गुल्ला टूट जाने से लगभग सात घंटे दोनों साइड जाम हो गया. जबकि दिन भर छोटे-बड़े वाहन रेंगते रहे. जिससे महाशिवरात्रि श्रद्धालुओं के साथ आम लोग परेशान […]

लखीसराय : नॉर्थ बिहार के व्यस्ततम कहे जाने वाले मार्ग बड़हिया एनएच 80 पर बाइपास मोड़ पर ले अहल्ले सुबह एक ट्रक वाहन का दोनों टायर फटने एवं गुल्ला टूट जाने से लगभग सात घंटे दोनों साइड जाम हो गया. जबकि दिन भर छोटे-बड़े वाहन रेंगते रहे.
जिससे महाशिवरात्रि श्रद्धालुओं के साथ आम लोग परेशान रहे. अहल्ले सुबह करीब चार बजे लखीसराय की ओर से एक लोडेड एक ट्रक का गुल्ला जिले के बड़हिया बाइपास मोड़ पर ट्रक का दोनों टायर फटने एवं गुल्ला टूट जाने से एनएच 80 जाम हो गया जो लगभग सात घंटे तक लगा रहा.
जिसके परिणामस्वरूप पटना के हाथीदह लखीसराय के सूर्यगढ़ा तक छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने ट्रक चालक पर दबाव डाल कर दस बजे दिन में ट्रक का टायर एवं गुल्ला मरम्मति कर जाम को हटाया. उस समय समाचार संप्रेषण तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. रेंगते हुए वाहन गुजर रहे थे. .
परेशान रहे वाहन चालक
जाम में फंसे चालक विपिन यादव, अशोक महतो, प्रमोद कुमार, प्रमोद झा आदि ने बताया कि जिस तरह बड़हिया बाजार में दशकों से गुजरने पर जाम का सामना करना पड़ता है, यह आज का नहीं है. जब तक बड़हिया में बाइपास का निर्माण नहीं होगा जाम से निजात नहीं मिल सकता है. बड़हिया के अमरनाथ सिंह महेश्वरी सिंह, सूराज सिंह, आशुतोष कुमार, संजय कुमार आदि ने बताया कि जाम से निजात तभी होगा जब बाइपास का निर्माण होता अन्यथा कहना बेमानी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें