लखीसराय : शनिवार को जिला उप विकास आयुक्त कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा सुदामा देवी की अध्यक्ष नियोजन समिति की बैठक हुई. इसमें तीन मृतक शिक्षक के आश्रितों को अनुकंपा पर नियोजन करने को लेकर विचार किया गया. सेवाकाल में कार्यरत शिक्षक के मौत के उपरांत आश्रितों द्वारा नियोजन के लिए उपलब्ध कराये गये वांछित प्रपत्र व अभिलेख नियोजन समिति के पास उपलब्ध कराया गया.
मौके पर सर्वसम्मति से सदस्यों ने निर्णय लिया कि अर्हता प्राप्त आवेदन का गठित विषयों के आधार पर नियोजन किया जायेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त रमेश प्रसाद सिंह, जिला परिषद सदस्य तनुजा सिन्हा, दिनेश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.