बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का खेल
Advertisement
बिना नियुक्ति, परीक्षक कर रहे कंपार्टमेंटल परीक्षा कॉपी की जांच
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का खेल परीक्षक को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र कॉपी का मूल्यांकन गुरुवार से ही शुरू लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का निराली खेल बदस्तूर जारी है. मैट्रिक परीक्षा 2018 में अनुतीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा एक मौका और दिये जाने के नाम पर कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गयी, ताकि इस […]
परीक्षक को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र
कॉपी का मूल्यांकन गुरुवार से ही शुरू
लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का निराली खेल बदस्तूर जारी है. मैट्रिक परीक्षा 2018 में अनुतीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा एक मौका और दिये जाने के नाम पर कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गयी, ताकि इस परीक्षा कॉपी को जल्द से जल्द जांच कर इसकी परीक्षाफल जारी किया जा सके और परीक्षार्थी अपने मनमुताबिक कॉलेज या अन्यत्र जगह नामांकन करवा सके. समिति ने गुरुवार से टाउन हाईस्कूल मुंगेर में कंपार्टमेंटल उत्तरपुस्तिका का जांच प्रारंभ कर दी गयी है लेकिन जिले के 44 परीक्षकों का नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दी गयी है. समिति ने गुरुवार को ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करायी है,
जिस पर नियुक्ति पत्र का वितरण शुक्रवार से कार्यालय द्वारा दिया जायेगा. जबकि परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक ने पत्र में डीइओ को कहा था कि छह अगस्त तक प्रतिनियुक्त कार्यालय भेज दिया जायेगा ताकि सात अगस्त तक अनिवार्य रूप से सभी परीक्षक को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा देने का आदेश था,लेकिन समिति के लापरवाही के कारण नौ अगस्त को जिला कार्यालय को नियुक्त पत्र उपलब्ध कराया गया है जिस पर कार्यालय द्वारा 10 अगस्त को नियुक्त पत्र का वितरण किया जायेगा. ऐसे में बच्चों का क्या भविष्य होगा यह अंदाजा लगा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement