लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 आदर्श नगर के समीप एक मकान में ट्रैक्टर के ठोकर मार दिये जाने से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे एवं जिला प्रशासन इस ओर से ट्रैक्टर ले जाने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई की मांगी की. मुहल्लेवासी वार्ड पार्षद श्रवण वर्मा, विनोद कुमार राउत, अनिल राउत, कारू कुमार, संतोष राउत, अशोक वर्मा, रंजन राउत, शिवकुमारी देवी आदि ने बताया कि इस ओर से आदर्श नगर में ट्रैक्टर ले जाने पर मना किया गया लेकिन लोग दबंगता दिखाते हुए इधर ट्रैक्टर ले जाने पर अमादा दिखे जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि मात्र 7-8 फीट की गली है
तथा महादलित गली के समीप 90 डिग्री का मोड़ बना है जहां ट्रैक्टर को घुमाने में काफी परेशानी होती है. इस दौरान कई बार वहां के मकानों में खरोंच भी आयीं जिसका मुहल्लेवासियों ने विरोध किया तथा वाहन चालकों से तू-तू-मैं-मैं भी होती रही. लेकिन वाहन चालक इन लोगों की बातों को बिना परवाह किये हुए आदर्श नगर में बालू लदे ट्रैक्टर, गिट्टी या ईंट ले जाते रहे हैं जो घटना का कारण बन रहा है. उन्होंने प्रशासन से इस ओर आने वाले ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई की मांग की.