21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नक्सलियों ने 6 ट्रकों को जलाया, लेवी को लेकर दिया गया घटना को अंजाम

लखीसराय : बिहार के लखीसरायमें चानन प्रखंड के जानकीडीह एवं जानकीडीह बेलदरिया गांव के बीच मुख्य सड़क पर नक्सलियों ने शुक्रवार की रात छह बालू लदे ट्रक के चालक व उपचालक को कब्जे में ले लिया तथा ट्रक पर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. जिससे दो ट्रकों के केबीन जलकर राख हो […]

लखीसराय : बिहार के लखीसरायमें चानन प्रखंड के जानकीडीह एवं जानकीडीह बेलदरिया गांव के बीच मुख्य सड़क पर नक्सलियों ने शुक्रवार की रात छह बालू लदे ट्रक के चालक व उपचालक को कब्जे में ले लिया तथा ट्रक पर केरोसिन छिड़क कर आग के हवाले कर दिया. जिससे दो ट्रकों के केबीन जलकर राख हो गया, बाकी चार ट्रकों के चालक व उपचालक नक्सलियों के जाने के बाद आग लगे ट्रक पर बालू देकर उसे बुझाने का प्रयास किया. नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद कोई भी परचा घटनास्थल पर नहीं छोड़ा.

मिली जानकारी के अनुसार नक्सली 35 से 40 की संख्या में आये थे, जिसमें आधा दर्जन से अधिक महिला नक्सली शामिल थीं. जो पुलिस वर्दी में हाथों में आधुनिक हथियार से लैस थे और घटना को अंजाम दिया. जिससे पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे कांबिंग ऑपरेशन की सत्यता की पोल खोल कर रख दिया है. जो भी हो पुलिस के खुफिया तंत्र से नक्सलियों का तंत्र काफी मजबूत है. पुलिस डाल-डाल तो नक्सली पात-पात का खबर रखता है. सूत्रों पर यकीन करें तो जिस समय घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस समय भंडार तथा धनबह के पास कुछ नक्सलियों के द्वारा पुलिस पर नजर रखी जा रही थी. कुछ लोगों का कहना है कि घटना को अंजाम इतने कम समय में दिया गया है कि पुलिस से बचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच सके.

लेवी को लेकर दिया गया घटना को अंजाम
शुक्रवार की रात नक्सलियों द्वारा ट्रकों को आग के कर दिये जाने का दो अनुमान लगाया जा रहा है. एक तो जानकीडीह के पास चंदा वसूली या फिर नक्सली घटना दोनों को देखा जा रहा है. कहीं चालकों को भयभीत करने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया है जो भी हो जांच के बाद ही साफ पता चल पायेगा. इस संबंध में अभियान एएसपी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि चालक के बयान पर चानन थाना में मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं अभियान एएसपी के नेतृत्व में महुलिया, गोपालपुर, कुंदर सहित अपासपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया.

पहले भी नक्सली संगठन कर चुके हैं इस तरह की घटना
नक्सली संगठन के द्वारा बालू के खेल में ट्रकों से लेवी वसूलने को लेकर पहले भी इस तरह की घटना कर बालू माफिओं में भय का माहौल कायम किया था. विगत वर्ष 14 अप्रैल की रात्री में जानकीडीह पंचायत के बतसपुर गंगटिया घाट पर नक्सली संगठन के सदस्यों ने धावा बोल पांच ट्रक को जलाने के साथ ही एक जेसीबी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

सुबह होने का इंतजार करती रही पुलिस
चानन: शुक्रवार की रात नक्सलियों द्वारा ट्रकों को आग लगाने के लिए एक थैला में दो-दो सौ ग्राम केरोसिन तेल को पॉलिथीन में अपने साथ लाया गया था और आग लगाने के बाद, बाकी बचे केरोसिन को वहीं फेंक दिया गया. घटना का अंजाम रात को लगभग 10 बजे ही दे दिया गया था लेकिन अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस रात में वहां नहीं पहुंची. घटनास्थल पर एएसपी अभियान पवन उपाध्याय व चानन थानाध्यक्ष विकास वैभव पहुंच कर चालक एवं उपचालक से मामले की जानकारी ली.

नक्सलियों द्वारा बालू लदे वाहनों की होती है रेकी
चानन: नक्सली घटना के पूर्व सभी गुजरने वालों ट्रकों को रेकी की जाती है.जब किसी प्रकार की कोई खतरा की आशंका नहीं लगी नक्सली वहां आ धमके और ट्रक को रुकवाकर चालक व उपचालक को उतारकर वाहन को आग के हवाले कर दिया. वहीं चालक व उपचालक अपनी जान बचाने के लिए नक्सली को रुपये देने लगा तो नक्सली सिर्फ उनलोगों का मोबाइल लेकर चलते बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें