महिला की मौत के बाद महिला के मायके वालों को बुलाकर हुई पंचायत
Advertisement
महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, किया दाह संस्कार
महिला की मौत के बाद महिला के मायके वालों को बुलाकर हुई पंचायत लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के किशनपुर में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. हालांकि स्थानीय ग्रामीण इस मामले को लीपापोती करने में लगे रहे. महिला की मौत के बाद महिला के […]
लखीसराय : सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के किशनपुर में मंगलवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. हालांकि स्थानीय ग्रामीण इस मामले को लीपापोती करने में लगे रहे. महिला की मौत के बाद महिला के मायके वालों को बुलाकर पंचायती की गयी और मामले को रफा-दफा करते हुए शव को बुधवार की सुबह दाह संस्कार कर दिया गया. घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार किशनपुर निवासी बाले मंडल की पत्नी सुबी देवी का मंगलवार की शाम पारिवारक विवाद के बाद मौत हो गयी. जिसमें कुछ लोग दबी जुबान से फांसी लगाये जाने की बात कह रहे थे, लेकिन कई लोगों ने महिला की छत से गिरने से मौत होने की बातें भी कही.
घटना के बाद महिला के मायके शेखपुरा जिले के तेउस गांव से पहुंचने के बाद गांव में पंचायती कर मामले को रफा-दफा करने की बात कही गयी. पंचयती में महिला की तीन बच्चों को संपत्ति दिये जाने का भरोसा दिलाने के बाद महिला के शव को मरांची ले जाकर दाह संस्कार कर दिया गया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है. उन्होंने मामले की जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement