सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
Advertisement
सातवां वेतनमान लागू करने को डाक
सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू ग्राहक हो रहे हलकान लखीसराय : भारतीय नेशनल फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर जिला के ग्रामीण डाक सेवकों ने मंगलवार से अपना अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया. ग्रामीण डाक संवर्ग हड़तालियों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना […]
ग्राहक हो रहे हलकान
लखीसराय : भारतीय नेशनल फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर जिला के ग्रामीण डाक सेवकों ने मंगलवार से अपना अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया. ग्रामीण डाक संवर्ग हड़तालियों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया गया तथा नारेबाजी की गयी. इस संबंध में यूनियन के नेता वीरेंद्र सिंह व गणेश सिंह ने मांगों के बारे में बताया कि सरकार अविलंब ग्रामीण डाककर्मियों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त करें, सातवां वेतन मान को लागू करे, संवर्ग के अन्य केंद्रीय कर्मचारी की तरह अन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जाय.
उक्त नेताओं ने कहा कि सरकार के मांगो के प्रति उदासीन रवैया के कारण डाककर्मी आज हड़ताल पर जाने विवश हुए हैं. पिछले साल भी मांगों के पूर्ति के आश्वासन पर हड़ताल को समाप्त किया गया था, लेकिन समय सीमा के समाप्ति के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर डाककर्मियों को हड़ताल पर जाना मजबूरी बन गया है. सरकार द्वारा कमलेश चंद्र की ग्रामीण डाक कर्मियों से संबंधित सिफारिशों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. लंबे समय से केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल में धूल फांक रहा है. धरना में एटक कार्यकारिणी सदस्य कॉ. प्रमोद शर्मा, वीरेंद्र सिंह, गणेश सिंह, सुजीत कुमार, कार्यानंद सिंह, उपेंद्र पांडेय, मुन्नी कुमारी, राधिका सिन्हा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement