Advertisement
लखीसराय : चिलचिलाती धूप ने किया लोगों का जीना मुहाल
सूर्यगढ़ा : अप्रैल माह खत्म होते ही सूरज के रौद्र रूप का असर दिखना शुरू हो गया है. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में तेज हवा एवं बारिश के बाद अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सुबह से ही घंटा दर घंटा तेज होती धूप ने दिन भर लोगों का जीना मुहाल कर दिया […]
सूर्यगढ़ा : अप्रैल माह खत्म होते ही सूरज के रौद्र रूप का असर दिखना शुरू हो गया है. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में तेज हवा एवं बारिश के बाद अब तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सुबह से ही घंटा दर घंटा तेज होती धूप ने दिन भर लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग एंड्रायड फोन पर उपलब्ध गुगल के आंकड़े से तापमान का पता लगा रहे हैं. गुगल के अनुसार रविवार को सूर्यगढ़ा एवं आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले दो दिनों में मंगलवार तक अधिकतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
रविवार को चिलचिलाती गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. सुबह से ही सूर्य की किरणें आग बरसा रही थी. दिन चढ़ने के साथ गरम हवा के थपेडों ने लोगों को खूब परेशान किया. तपिश भरी गर्मी की वजह से दोपहर में सड़के विरान रही. हाट-बाजारों में लोगों की भीड़ आम दिनों की तुलना में कम रही.
शीतल पेय, शर्बत आदि की डिमांड बढ़ा
गरमी का तेवर तल्ख होते ही हाट-बाजारों में शीतल पेय की बिक्री काफी बढ़ गयी है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिये इन शीतल पेय का सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा सत्तू का शरबत, आम का शरबत , दही का लस्सी आदि की डिमांड भी काफी बढ़ गयी है. जुगाड़ गाड़ी पर शीतल पेय बेचने वाले एक कारोबारी अजय ठाकुर ने बताया कि पांच रुपये प्रति गिलास लोकल शीतल पेय की बिक्री होती है. अभी प्रतिदिन डेढ़ हजार रुपये तक का कारोबार हो जाता है. लोग गरमी से राहत पाने के लिये इन शीतल पेय का इस्तेमाल कर रहे हैं. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement