17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय : दंडाधिकारी ने ताला तोड़कर दिलाया प्रभार

लखीसराय : प्रशासन के हाथों कुर्सी से बेदखल पिपरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुरवारिया पूर्वी टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी ने राज्य महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है. राज्य महिला आयोग में प्रेषित आवेदन में एसडीओ के आदेश से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी पिपरिया द्वारा विद्यालय का कमरा बक्सा एवं आलमीरा का […]

लखीसराय : प्रशासन के हाथों कुर्सी से बेदखल पिपरिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुरवारिया पूर्वी टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी ने राज्य महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है.
राज्य महिला आयोग में प्रेषित आवेदन में एसडीओ के आदेश से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी पिपरिया द्वारा विद्यालय का कमरा बक्सा एवं आलमीरा का ताला तोड़कर कनीय अप्रशिक्षित शिक्षिका रीना कुमारी को प्रभार दिलाने के दौरान मध्याह्न भोजन का 50 हजार रुपया गुम हो जाने का भी आरोप लगाया है. आवेदिका आशा कुमारी के अनुसार 50 हजार रुपया मध्याह्न भोजन का विद्यालय के अंदर बक्शा में रखा हुआ था. आशा कुमारी का कहना है कि 2006 में योगदान काल से ही वे विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में प्रभार में हैं.
जबकि रीना कुमारी उक्त विद्यालय में 2007 में अपना योगदान दिया है उसमें भी अप्रशिक्षित शिक्षिका है. आशा कुमारी के आवेदन को स्वीकार करते हुए पिपरिया के अंचलाधिकारी को उपस्थित होकर अपना पक्ष दिनांक 6 जून 18 को रखने हेतु तलब किया गया है. वही अंचलाधिकारी पिपरिया ने बताया कि शिक्षा विभाग के विभागीय आदेश के आलोक में विधिसम्मत कार्रवाई किया गया है. विद्यालय के सारे सामानों की सूची गवाहों के समक्ष बनाकर प्रभार सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें