Advertisement
ट्रेन से उतारने के दौरान उत्पाद पुलिस ने पकड़ी शराब की खेप
लखीसराय : जीआरपी पुलिस के नाक के नीचे से उत्पाद पुलिस ने किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच से एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही देसी मसालेदार एवं नकली विदेशी शराब का बड़ी खेप पकड़ा. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर […]
लखीसराय : जीआरपी पुलिस के नाक के नीचे से उत्पाद पुलिस ने किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच से एक युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही देसी मसालेदार एवं नकली विदेशी शराब का बड़ी खेप पकड़ा. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की संध्या 07007 अप सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से देसी-विदेशी शराब की खेप किऊल स्टेशन पर उतारे जाने की सूचना के बाद उत्पाद पुलिस सूचना के अनुसार किऊल स्टेशन पर तैनात थी.
ट्रेन के किऊल पहुंचने के बाद शराब तस्करों के द्वारा शराब उतारने के साथ ही उनकी पुलिस टीम ने तीन बोरा में बंद देसी मसालेदार एवं दो एयर बैग में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के समीप शिव मंदिर के समीप के निवासी गरीबन साव का पुत्र सुनील साव को गिरफ्तार करने में सफल रही. हालांकि उतारने के क्रम में गिरफ्तार तस्कर के साथ ही दो अन्य युवक भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि बरामद सामान में दो जूट के बोरा में 200 एमएल देसी मसालेदार के 250-250 पाउच एवं एक प्लास्टिक के बोरा से 200 पाउच बरामद किया गया. वहीं दो एयर बैग में रखे दो कार्टून से 180 एमएल की रॉयल स्टेग कंपनी के बोतल में बंद 96 बोतल एवं एक कार्टून से 750 एमएल रॉयल स्टेग का 6 बोतल बरामद किया गया . सभी पर झारखंड उत्पाद लिखा हुआ था. उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के अनुसार सभी विदेशी शराब डुप्लीकेट है. शराब बरामदगी के बाद वहां पर मौजूद जीआरपी पुलिस ने उसे अपने क्षेत्राधिकार की बात कही तो उत्पाद थानाध्यक्ष ने कहा कि उनका क्षेत्राधिकारी पूरे जिला में है. सूचना उन्हें मिली थी और इसको लेकर पूर्व से तैयारी की गयी थी. जिस वजह से यह उनकी उपलब्धि है. उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन झाझा-जसीडीह के रास्ते न आकर गया के रास्ते जमालपुर मुंगेर के रास्ते दरभंगा जाती है. झारखंड राज्य से तस्करों द्वारा शराब की तस्करी के लिए गया-किऊल को सेफ जोन मानकर तस्करी का काम शुरू किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement