नोडल पदाधिकारी ने कहा: शिकायतों पर होगी कारवाई
Advertisement
जिला स्वच्छता नियंत्रण कक्ष का हुआ उद्घाटन
नोडल पदाधिकारी ने कहा: शिकायतों पर होगी कारवाई लखीसराय : समाहरणालय भवन में जिला जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर नकेल कसने के लिए अलग से नियंत्रण कोषांग गठन किया गया. जिला स्वच्छता कंट्रोल रूम का औपचारिक रूप से जिलाधिकारी अमित कुमार द्वारा किया गया. जिला स्वच्छता कंट्रोल रूम के […]
लखीसराय : समाहरणालय भवन में जिला जल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर नकेल कसने के लिए अलग से नियंत्रण कोषांग गठन किया गया. जिला स्वच्छता कंट्रोल रूम का औपचारिक रूप से जिलाधिकारी अमित कुमार द्वारा किया गया. जिला स्वच्छता कंट्रोल रूम के नोडल पदाधिकारी सह निदेशक विवेक कुमार सिंह ने कोषांग का मोबाइल नंबर जारी करते हुए बताया कि मुख्य रूप से स्वच्छता अभियान के तहत लाभुकों के समक्ष आ रही दिक्कतों से संबंधित शिकायतों को सुनकर त्वरित कार्रवाई करते हुए निदान निकाला जाएगा.
श्री सिंह ने पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए लाभार्थियों के दिक्कतों की सुनवाई के लिये प्रखंड से जिला तक का मोबाइल नंबर प्रेस के समक्ष जारी किया. इन मोबाइल नंबरों पर संबंधित प्रखंडों के लाभार्थी अपने शिकायतों को सुनाएंगे. प्रखंडों में सुनवाई नहीं होने पर जिला में कर सकतें है. अन्यथा सीधे जिला में भी कार्यावधि में कर सकते है. मौके पर सहायक परियोजना पदाधिकारी रेणु गुप्ता, प्रेरक पुरुषोत्तम कुमार, जिला समन्वयक सचिन कुमार चौधरी मौजूद थे.
प्रखंड मोबइल नंबर
लखीसराय 9801425718 सूर्यगढ़ा 8226806183 पिपरिया 9534888557 रामगढ़ 7361897621 बड़हिया 6202954785 हलसी 7361909157 चानन 9113320324
जिला स्वच्छता कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 7481841553 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement