19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी के एस्कार्ट पार्टी के सूचना पर जीआरपी किऊल ने की कार्रवाई

लखीसराय : किऊल जीआरपी पुलिस एस्काॅर्ट पार्टी के द्वारा मिली सूचना पर शुक्रवार की सुबह 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्कर को 7 पैकेट में पैक 14 किलो 417 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. रेल डीएसपी किऊल सियाराम प्रसाद गुप्ता ने किऊल जीआरपी थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान […]

लखीसराय : किऊल जीआरपी पुलिस एस्काॅर्ट पार्टी के द्वारा मिली सूचना पर शुक्रवार की सुबह 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से दो तस्कर को 7 पैकेट में पैक 14 किलो 417 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. रेल डीएसपी किऊल सियाराम प्रसाद गुप्ता ने किऊल जीआरपी थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि नशाबंदी अभियान के तहत लगातार रात्रि में महत्वपूर्ण ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में एस्कॉर्ट पार्टी के हवलदार रंजीत प्रसाद एवं सिपाही श्रवण कुमार सिंह से मिली जानकारी पर किऊल स्टेशन पर दोनों को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान इन दोनों के पास से 14 किलो 417 ग्राम गांजा, एक स्क्रू ड्राइवर और स्क्रू वगैरह भी बरामद किया गया है. इनके पास से मिली तीन मोबाइल को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार गांजा तस्करों में जहानाबाद जिले के सोनवां पांडे टोला निवासी अरविंद शर्मा के पुत्र शशिकांत शर्मा एवं पटना जिला जयप्रकाश नगर थाना क्षेत्र के सिपारा इंद्रपुरी निवासी सुरेश राय के पुत्र साहिल राज हैं. ये लोग राउरकेला के होटल महाराजा में नौकरी करने की बात बताया है.

राउरकेला से राजेंद्र्रनगर टर्मिनल के लिये साधारण टिकट पर यात्रा कर रहे थे. पीठ पर बैग वजननुमा होने के कारण शक के आधार पर एस्कॉर्ट पार्टी ने घेरे में लेकर हवलदार रंजीत प्र्रसाद एवं सिपाही श्रवण कुमार सिंह ने किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार को सूचना दी. रात्रि गश्ती पर रहे थानाध्यक्ष ने सिपाही शंभू कुमार, विजय कुमार रजक, शशिरंजन कुमार, दीनानाथ कुमार, जितेंद्र कुमार के साथ घेराबंदी कर इन दोनों को सुबह सात बजे के आसपास अप साउथ बिहार ट्रेन से गिरफ्तार किया.

ये लोग तस्करी का माल बाथरूम में बने छत के स्क्रू को खोल कर उसी में छिपाकर ले जा रहे थे. जमुई में निकालने के दौरान संदिग्ध गतिविधि पाकर एस्कॉर्ट पार्टी के शक के दायरे में आये. एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल इनके पास से मिले मोबाइल, आधार कार्ड के आधार पर इन लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. इनके गतिविधियों एवं अन्य लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने को लेकर पूछताछ की जा रही है.

प्रत्येक पंचायत पहुंच योजनाओं को लेकर सभा कर रहे बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें