लखीसराय : मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने जिला अतिथि गृह में लखीसराय के जिलाधिकारी अमित कुमार से हुए संक्षिप्त भेंट में नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया है. सोमवार को आयुक्त जमुई जाने के क्रम में लखीसराय में रुक कर डीएम से विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श किया.इसी दौरान जमुई में हुए ताजा नक्सली वारदात की चर्चा कर नक्सल प्रभावित जिले के चानन, कजरा एवं पीरी बाजार जमुई जिले के सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी चौकसी बरते जाने की आवश्यकता पर बल दिया.
साथ ही पूर्व में नक्सल घटना से प्रभावित लोगों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने पर बल दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने को लेकर नये थाना खोले जाने के संबंध में चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना , मुख्यमंत्री द्वारा घोषित विभिन्न विकासोन्मुखी कार्यो की प्रगति रिपोर्ट लेकर आयुक्त ने विभिन्न दिशा निर्देश जारी किये. इसके उपरांत आयुक्त जमुई के लिये प्रस्थान कर गये. इस दौरान जिला अतिथिगृह में एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार भी उपस्थित थे.