22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय योजना में लखीसराय पिछड़ा

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर बैठक में सात निश्चय योजनाओं के कार्यान्वयन का डीडीसी ने समीक्षा में पाया कि राज्य स्तर पर लखीसराय […]

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल ने विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर बैठक में सात निश्चय योजनाओं के कार्यान्वयन का डीडीसी ने समीक्षा में पाया कि राज्य स्तर पर लखीसराय जिला इसमें पिछड़ कर 10 वें स्थान से 27 वें स्थान पर पहुंच गया है. जिस पर गंभीरता से कार्य कर तेजी लाये जाने का निर्देश दिया.

डीआरसीसी के माध्यम से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ,पीएचइडी को स्वच्छता एवं हर घर नल से जल योजना में प्रगति लाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया .जबकि सबसे अधिक न्यायालय से जुड़े मामलों के ससमय अनुपालन पर जोर दिया गया. अभी भी शिक्षा विभाग में सबसे अधिक मामले लंबित हैं. जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए सीडब्लूजेसी, एमजेसी , लोक शिकायत निवारण, जनता दरबार से जुड़े मामलों को यथा शीघ्र निष्पादित करने को लेकर प्रमुखता से अमल करने पर जोर दिया गया. मनरेगा, आवास योजना से मिल रही शिकायतों पर जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा गया है.

जबकि बैठक से अनुपस्थित कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में डीएलएओ राजेश कुमार, डीपीओ मंजु प्रसाद, एसएफसी प्रबंधक प्रहृलाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार, डीआरडीए निदेशक मो नसीम अख्तर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें