27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के साथ कई मामलों का आरोपित गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को गुप्त सूचना के आधार पर की गयी त्वरित कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमुई ,लखीसराय जिला के विभिन्न हत्या आदि मामलों का फरार अभियुक्त एवं भागलपुर जिला के सुल्तानगंज में पेट्रोल पंप लूटकांड का भी अभियुक्त रहे, 2005 से फरार चल रहे […]

लखीसराय : जिले के चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा को गुप्त सूचना के आधार पर की गयी त्वरित कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमुई ,लखीसराय जिला के विभिन्न हत्या आदि मामलों का फरार अभियुक्त एवं भागलपुर जिला के सुल्तानगंज में पेट्रोल पंप लूटकांड का भी अभियुक्त रहे, 2005 से फरार चल रहे कुख्यात साधु यादव को एक लोडेड पिस्तौल व बिंडोलिया में रखी कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसपी अरविंद ठाकुर ने सोमवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिये चानन थानाध्यक्ष को पुरस्कृत किया जायेगा.

एसपी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चानन थाना क्षेत्र के मलिया निवासी स्व सहदेव यादव के पुत्र मुंद्रिका यादव को गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष, सअनि श्याम सुंदर सिंह एवं पुलिस बलों द्वारा मलिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. इसका पूर्व में लखीसराय थाना क्षेत्र के करौता गांव निवास स्थान बताया जाता है. जहां से यह लखीसराय थाना कांड संख्या 387/2005 में वर्ष 2005 से ही फरार था. इस पर भादवि की धारा 341,323,307,120 बी ,34 , आर्म्स एक्ट के तहत टाउन थाना में मुकदमा दर्ज है.

भागलपुर जिला के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप में लूट के साथ साथ जमुई जिला के चंद्रदीप एवं मलयपुर थाना में हुए हत्याकांड का भी साधु यादव फरार अभियुक्त है. वर्ष 2017 में अलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में पूर्व जिप सदस्य अंबिका यादव की गोली मार कर हत्या करने में यह संलिप्त था. इस दौरान श्रवण तांती की भी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. एसपी ने इसे चानन पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए बताया कि साधु यादव के पास से एक लोडेड पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें