लखीसराय : 13 अप्रैल को जमुई मोड़ के समीप अपराधियों के द्वारा ट्रक चालकों के साथ लूटपाट व विरोध करने पर ट्रक खलासी को गोली मार कर जख्मी कर दिये जाने के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. मंगलवार को टाउन थाना परिसर में एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस मामले में एक अपराधी सिंघौला थाना निवासी यदु बिंद के पुत्र टिम्बल बिंद को गिरफ्तार किया गया है.
घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया. टीम में अनि हरिशंकर कश्यप सहित अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टिंबल को सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव से पकड़ा.
टिम्बल कई कांडों का नामजद अभियुक्त है. एसडीपीओ ने बताया कि टिम्बल अंतरजिला सड़क लूट कांड के गिरोह का सक्रिय सदस्य है. इसके निशानदेही पर सिंघौल थाना क्षेत्र के ही तीन अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना के उद्भेदन करने में शामिल टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.