बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना
Advertisement
70 वर्षीय वृद्ध की गला दबाकर हत्या
बड़हिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की घटना लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के बहियार से गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया. शव देखने से लग रहा था कि वृद्ध के गले में फंदा लगाकर हत्या की गयी है. वृद्ध की पहचान पहाड़पुर […]
लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के बहियार से गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया. शव देखने से लग रहा था कि वृद्ध के गले में फंदा लगाकर हत्या की गयी है. वृद्ध की पहचान पहाड़पुर गांव के ही निवासी जागो मिस्त्री के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़हिया थानाध्यक्ष रामनिवास दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी व शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया.
घटना को लेकर वृद्ध के पुत्र दिलीप शर्मा के बयान पर बड़हिया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि वृद्ध की गला दबाकर हत्या की गयी है. पुलिस प्रत्येक बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन में जुट गयी है.
पहाड़पुर गांव के पिछड़ा टोला वार्ड संख्या एक के निवासी 70 वर्षीय जागो मिस्त्री बुधवार से ही गायब थे. परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी. वहीं गुरुवार की सुबह बहियार में जागो मिस्त्री के शव मिलने की चर्चा के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त की. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि मृतक की पौत्री को कुछ लड़के लगातार तंग किया करते थे, जिसका जागो मिस्त्री लगातार विरोध किया करते थे. शायद हत्या का यह भी एक कारण हो सकता है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव के ही एक लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर बड़हिया थाने में कुछ लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस द्वारा इस दिशा में कार्रवाई नहीं कर उल्टे मामले से नामजदों को बरी कर दिया गया. इससे गांव के कुछ मनचले युवकों का मनोबल बढ़ गया. ग्रामीणा सूत्रों का कहना है कि यदि पुलिस ने उक्त प्राथमिकी पर कुछ कड़ी कार्रवाई की होती तो शायद जागो मिस्त्री की हत्या नहीं होती. जागो मिस्त्री की हत्या के बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement