28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड व शीतलहर किसानों के लिए बन रहा वरदान व अभिशाप

लखीसराय : जिले में लगातार 10 दिनों से ठंड व शीतलहर का कहर जारी है. एक तरफ ठंड के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, तो लोगों को ठंड से अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग ठंड व शीतलहर का मौसम 10 दिनों से अधिक समय […]

लखीसराय : जिले में लगातार 10 दिनों से ठंड व शीतलहर का कहर जारी है. एक तरफ ठंड के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, तो लोगों को ठंड से अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग ठंड व शीतलहर का मौसम 10 दिनों से अधिक समय तक रहने की संभावना जतायी है. ठंड व शीतलहर किसानों के लिये वरदान व अभिशाप दोनों साबित हो सकता है. बिहार एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय सबौर के विशेषज्ञ डा उदय प्रसाद ने बताया कि ठंड से आलू की खेती में झुलसा रोग की संभावना बन गयी है. वहीं सरसों के फसल को कीटनाशक छिड़क कर बचाव किया जा सकता है.

वही मक्का की खेती पर भी बुरा असर पड़ सकता है. ठंड के कारण मक्का के पौधा का विकास रूक सकता है, जबकि गेहूं की फसल के लिए यह वरदान साबित हो रहा है. मसूर, चना, वमटर की खेती के लिए भी यह मौसम लाभदायक है. आलू पर किसानों को चौकसी रखनी पड़ सकती है. इसके लिये किसानों को अपने खेतों पर बराबर ध्यान देना चाहिये. धूप नहीं उगने से आलू के फसल पर छिड़काव भी काम नहीं करेगा. इधर, शीशा के तकनीकी पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दलहन वतेलहन की खेती को लेकर किसानों को बचाव के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसानों को फसल में लगने वाली रोग की रोकथाम के लिए सलाह दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें