28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद की कालाबाजारी पर लगेगा लगाम: शैलेंद्र

पैक्सों के माध्यम से यूरिया खाद उपलब्ध कराने की योजना लखीसराय : किसानों के लिए खाद, बीज, हवा व पानी के समान है. उद्योग धंधा विहीन लखीसराय जिला पूरी तरह कृषि पर आधारित है. ऐसे में प्रतिवर्ष खरीफ व रबी फसल के दौरान किसानों को खाद की काफी मात्रा में आवश्यकता पड़ता है. ऐसे में […]

पैक्सों के माध्यम से यूरिया खाद उपलब्ध कराने की योजना

लखीसराय : किसानों के लिए खाद, बीज, हवा व पानी के समान है. उद्योग धंधा विहीन लखीसराय जिला पूरी तरह कृषि पर आधारित है. ऐसे में प्रतिवर्ष खरीफ व रबी फसल के दौरान किसानों को खाद की काफी मात्रा में आवश्यकता पड़ता है. ऐसे में बिस्कोमान व इफको ने यूरिया की कालाबाजारी पर रोक को लेकर कमर कस ली है.
किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराने को लेकर पहल भी शुरू कर दी गयी है. मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सह बिस्कोमान के मनोनीत निदेशक शैलेंद्र कुमार ने लखीसराय जिले के किसानों को सरकार दर पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने दावे के साथ कहा कि लखीसराय ही नहीं पूरे प्रदेश भर में यूरिया खाद की कालाबाजारी पर बिस्कोमान व इफको द्वारा ब्रेक लगाया जायेगा. फिलहाल बिस्कोमान व इफको के कृषक सेवा केंद्रों के माध्यम से नीम कोटेड यू्रिया मात्र 295 रुपये में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी खरीद पर किसानों का चार हजार रुपये का फसल बीमा भी मुफ्त दिया जा रहा है.
इसकी अधिकतम सीमा एक लाख रुपये है. निदेशक ने बताया कि कर्मियों के कमी के बावजूद मुंगेर प्रमंडल के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक कृषक सेवा केंद्र जल्द खोले जायेंगे. यूरिया खाद किसानों को उपलब्ध कराने को लेकर पैक्स की भी सहारा लिया जायेगा. इन योजनाओं पर गंभीरता से पहल किया जा रहा है. किसानों के लिए खाद की कालाबाजारी को गंभीर अपराध बताते हुए निदेशक ने कहा कि इफको के केंद्र में अगर अधिक राशि मांग की शिकायत मिली, तो कार्रवाई की जायेगी. साक्ष्य के साथ इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने वालों को एक हजार राशि से पुरस्कृत किया जायेगा. लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित निवास स्थान पर प्रभात खबर से वार्ता में निदेशक ने कहा कि मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष का चुनाव समाप्त होते ही पैक्सों के माध्यम से यूरिया खाद उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें