लखीसराय : लेखा योजना डीपीओ ने मुख्यमंत्री पोशाक राशि एवं प्रोत्साहन राशि माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान को उप आवंटित कर दिया है. प्रधान कोषागार से राशि निकास कर बच्चे के खाता मे स्थानांतरित करेंगे. हालांकि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के अलावा अन्य योजना का राशि आवंटन स्वीकृत के बावजूद आवंटन नहीं दिये जाने से लाभुक […]
लखीसराय : लेखा योजना डीपीओ ने मुख्यमंत्री पोशाक राशि एवं प्रोत्साहन राशि माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान को उप आवंटित कर दिया है. प्रधान कोषागार से राशि निकास कर बच्चे के खाता मे स्थानांतरित करेंगे. हालांकि प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के अलावा अन्य योजना का राशि आवंटन स्वीकृत के बावजूद आवंटन नहीं दिये जाने से लाभुक बच्चे को तत्काल वंचित रहना पड़ेगा. जिला को लगभग एक करोड़, 49 लाख 6 हजार रुपये आवंटन हुआ.
जबकि जिला से पोशाक योजना में आवंटन के लिये लगभग दो करोड़ राशि की मांग की गयी थी.
लेखा योजना डीपीओ परशुराम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना में कक्षा नवम व दशम वर्ग के अन्य कोटि में 38 लाख 66 हजार आवंटन हुआ, जिसमें 38 लाख 63 हजार अनुसूचित जाति और जनजाति में 67 लाख 80 हजार उच्चतर माध्यमिक के 11 वीं और 12वीं कक्षा के सभी कोटि मे 29 लाख 40 हजार आवंटन हुआ. जिसमें 13 लाख 34 हजार राशि 43 हाई स्कूल में उप आवंटित किया गया. पिछड़ी जाति में 13 लाख 20 हजार आवंटन हुआ.
जिसमें 7 लाख 26 हजार वितरित किया गया. शेष पांच लाख 94 हजार रह गया है. वहीं प्रोत्साहन राशि में बालिका में 33 लाख 70 हजार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग बालिका में 34 लाख 10 हजार सभी प्रधान को आवंटित कर दिया गया है. साथ ही सभी डीडीओ को निर्देश दिया गया है कि कोषागार से राशि निकाल कर बालिकाओं के खाते पर स्थानांतरित किया जाये.