अपराध. किशोर दीपक की गोलीबारी में शुक्रवार को हुई थी मौत
Advertisement
पिता ने हीरा साव समेत तीन लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
अपराध. किशोर दीपक की गोलीबारी में शुक्रवार को हुई थी मौत छह माह पूर्व की थी पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लखीसराय : शुक्रवार की देर शाम कवैया थाना में दो पक्षों के बीच मारपीट व गोली चलने से एक किशोर की जान चली […]
छह माह पूर्व की थी पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग
रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप
लखीसराय : शुक्रवार की देर शाम कवैया थाना में दो पक्षों के बीच मारपीट व गोली चलने से एक किशोर की जान चली गयी थी. घटना के बाद शुक्रवार की देर रात मृतक 13 वर्षीय दीपक कुमार उर्फ छोटू के पिता भदैय साव के द्वारा सदर अस्पताल में पुलिस के समक्ष दिये बयान के आधार पर हीरा साव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए रंगदारी नहीं देने पर हीरा साव, उसके भाई एवं बेटे पर गोली बारी करने की बात कही गयी, जिसमें उनके छोटे बेटे दीपक उर्फ छोटू की गोली लगने से मौत हो गयी.
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि वार्ड संख्या 27 अष्टघट्टी मोड़ निवासी चनाचूड़ साव के पुत्र हीरा साव गत छह माह पूर्व उनसे पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग किया था और रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया था. शुक्रवार 15 दिसंबर को संध्या 6 बजे जब वे अपने छोटे बेटे दीपक उर्फ छोटू के साथ बाजार करने के लिए घर से निकले थे तो बाजार जाने के क्रम में अष्टघट्टी मोड़ पर पहले से मौजूद हीरा साव अपने बेटे विक्की व भाई के साथ मौजूद था. जैसे ही हीरा साव उन्हें तथा उनके बेटे को देखा तो रोक कर रंगदारी की मांग करने लगा.इस पर उनके द्वारा यह कहे जाने की वे लोग हल्का फुल्का रोजगार करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं
इतना रुपया कहां से देंगे पर हीरा साव आग बबूला हो गया और उनके साथ मारपीट करने लगा. जब वे लोग भागना चाहे तो हीरा साव एवं उसका भाई ने हीरा साव के बेटे विक्की को बोला की देखते क्या हो गोली मारो. जिस पर विक्की अपने घर से दौड़कर पिस्तौल व गोली लाया और उनके बेटे पर चला दिया. सीने में गोली लगने से उनका बेटा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. इसी बीच कवैया थाना पुलिस की गाड़ी आयी.पुलिस के सहयोग से अपने घायल पुत्र को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में उनके बेटे दीपक उर्फ छोटू की मौत हो गयी. यहां बता दें कि शुक्रवार की शाम घटना के बाद पूरे शहर में तथा पुलिस महकमे में यह चर्चा थी की हीरा साव एवं सुधीर साव के बीच गोली बारी की घटना में निर्दोष दीपक की गोली लगने से मौत हुई. जिसकी पुष्टि रात में पुलिस पदाधिकारियों ने भी की थी, लेकिन दीपक की मौत के बाद जब उसके पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बयान दिया तो उसमें सीधे-सीधे हीरा साव पर ही पूरा मामला दर्ज कराया गया.
अष्टघट्टी मोड़ के समीप बंद रही दुकानें
शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं गोलीबारी के दौरान वहां एक किशोर की मौत हो जाने को लेकर शनिवार को घटनास्थल के समीप कई दुकानें की शटर बंद रही.
हीरा साव के घर से तीन खोखा हुआ बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात ही हीरा साव के घर पर छापेमारी की़ जिसमें घर के दरवाजे के पास दो खोखा एवं छत पर से एक खोखा बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मृतक का पिता व भाई भी जा चुका है जेल
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मृतक का पिता भदैय साव 2006 में हुए सैप जवान हत्याकांड में जेल जा चुका है. वहीं मृतक का बड़ा भाई पंकज दिसंबर 2016 में गांजा बरामद के मामले में जेल जा चुका है.
मृतक के पिता के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी की सूचना थी. लेकिन मृतक के पिता ने सिर्फ हीरा साव उसके बेटे विक्की व भाई पर ही घटना में शामिल होने की बात कही.
पंकज कुमार, एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement