दिये निर्देश. जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक
Advertisement
सदर अस्पताल में ब्लड बैंक नहीं खुलने पर 24 घंटे के अंदर पदाधिकारियों से मांगा जवाब
दिये निर्देश. जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक के दौरान सदर अस्पताल में ब्लड बैंक चालू नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगायी एवं […]
लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक के दौरान सदर अस्पताल में ब्लड बैंक चालू नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को जमकर फटकार लगायी एवं संबंधित पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर ब्लड बैंक नहीं खुलन के कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया. पिछले बैठक की सम्पुष्टि की गयी. इसके साथ ही कहा गया कि दोषी पदाधिकारी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. मिशन इंद्रधनुष को लेकर डीएम श्री कुमार ने कहा कि जहां-जहां मिशन इंद्रधनुष शुरु नहीं हुआ है
वहां के एएनएम को चिन्हित कर कार्रवाई की जाये. आशा कार्यकर्ताओं का राशि भुगतान करने का आदेश दिया गया. भुगतान अप टू डेट कर सूचना देने की बात कही गयी. वहीं गर्भवती महिला के डिलेवरी के तुरंत बाद राशि भुगतान करने का आदेश दिया गया. बैठक में एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड खोल कर रखने का आदेश दिया गया. इसके लिये डीएम ने राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक से बातचीत भी की. इसके अलावे भी जिला स्वास्थ्य समिति को कई आदेश व निर्देश दिये. बैठक में सीएस डॉ राजकिशोर प्रसाद, एसीएमओ डॉ मुकेश कुमार, जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधन पदाधिकारी मो खालिद हुसैन, डीआइओ डॉ बीके मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement