पीरीबाजार : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में आइजीइएमएस प्राइवेट एजेंसी के द्वारा संचालित एक्स-रे 15 दिसंबर से बंद होगा ,जिसके लिए निजी एजेंसी के द्वारा एक्स-रे गेट पर पर्ची साटा गया है. इस बाबत एक्स-रे संचालक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी सूचना स्थानीय प्रभारी को दिया जा चुका है.
जानकारी के अनुसार फरवरी 2011 में राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ प्राइवेट एजेंसी का संबद्ध किया गया था जिसका बिलिंग के माध्याम से राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा भुगतान किया जाता रहा.वही वितीय वर्ष 2013 के दिसंबर माह से बिल का भुगतान नहीं किया, जिसको लेकर 15 दिसंबर से एक्स-रे कार्य पूर्णतः बंद रहेगी. इधर पीएचसी में एक्स-रे बंद होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा एवं अत्याधिक कीमत देकर प्राइवेट से एक्स-रे कराने पर बाध्य होंगे. बताते चले कि पीएचसी में उपलब्ध एक्स-रे रिर्पोट के आधार पर चिकित्सकों को रोग का इलाज करने में आसान होता था, वहीं बंद होने से परेशानियां बढेगी. इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एक्स-रे बंद होने की सूचना सिविल सर्जन लखीसराय को दे दी है.