सीसीटीवी में कैद हुआ ठग
Advertisement
ठग ने दुकान से उड़ाये 15 भर सोने के जेवरात
सीसीटीवी में कैद हुआ ठग लखीसराय : ठगों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. कुछ ऐसी ही बात रविवार को टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के निकट शिवानी ज्वेलर्स में ठगों ने की. ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए स्वर्णकार पंकज कुमार को […]
लखीसराय : ठगों द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हुए ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. कुछ ऐसी ही बात रविवार को टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के निकट शिवानी ज्वेलर्स में ठगों ने की. ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए स्वर्णकार पंकज कुमार को ‘सम्मोहित’ कर उनके सामने से लगभग 15 भर सोने के जेवरात को लेकर चलते बने और पंकज को पता ही नहीं चला. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर से ठग बच नहीं सके.
घटना के बाद दुकानदार पंकज अपनी आंखों के सामने से ठगी की घटना की खबर जान सकते में आ गये. घटना 10 दिसंबर रविवार को संध्या 3.38 से 3.45 के बीच की बतायी जा रही है. घटना के बाद दुकानदार पंकज द्वारा इसकी जानकारी स्वर्णकार सह चैंबर ऑफ कामर्स लखीसराय के सचिव सुविन वर्मा के माध्यम से लखीसराय थाना को दी.
जिस पर थानाध्यक्ष ने दुकानदार से सीसीटीवी फुटेज को एक पेन ड्राइव में मांगा़ घटना के संबंध में मंगलवार को शिवानी ज्वेलर्स में उपस्थित चैंबर सचिव सुविन वर्मा के समक्ष दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि रविवार की संध्या 3.36 बजे दो व्यक्ति उनके दुकान पर पहुंचे़ उनमें से एक व्यक्ति कंधे पर सफेद गमछा लिए एवं टोपी पहने हुए था तथा दूसरा फुल जैकेट के साथ टोपी पहने हुए था़ गमछाधारी व्यक्ति ने उनसे जेवर दिखाने की बात कही. उसके बाद सौ-सौ के पांच नोट उन्हें दिया़ ठगों द्वारा दिये गये उन पांचों नोट को गिनते रहे और कब उनकी आंखों के सामने से उनके दुकान से 15 भर सोने के जेवरात लेकर चलते बने उन्हें पता ही नहीं चला.
इस दौरान सहारा इंडिया का एजेंट भी उनके दुकान पर पहुंचा था़ सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उसका भी दोनों व्यक्तियों द्वारा ध्यान बंटा दिया गया़ इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि मामले को लेकर दुकानदार द्वारा उन्हें सूचना दी गयी थी, लेकिन जब दुकानदार से आवेदन एवं सीसीटीवी फुटेज को पेन ड्राइव में मांगा गया तो दोनों चीजों को उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है. वे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद ही कुछ कह सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement