Advertisement
गिरफ्तारी नहीं होने से अपराधियों के बढ़ रहे मनोबल
अगस्त महीने से अब तक कुल 22 लोगों की हो चुकी है हत्या अधिकांश मामलों के आरोपी अब है पुलिस की गिरफ्त से बाहर लखीसराय : जिले में अपराध कमने का नाम ही नहीं ले रहा़ ऐसा लग रहा मानो अपराध करने वालों के मन से पुलिस का भय ही समाप्त हो चुका है़ जिले […]
अगस्त महीने से अब तक कुल 22 लोगों की हो चुकी है हत्या
अधिकांश मामलों के आरोपी अब है पुलिस की गिरफ्त से बाहर
लखीसराय : जिले में अपराध कमने का नाम ही नहीं ले रहा़ ऐसा लग रहा मानो अपराध करने वालों के मन से पुलिस का भय ही समाप्त हो चुका है़ जिले में पुलिस कप्तान बदलने के बाद अगस्त महीने से अब तक 22 लोगों की हत्या हो चुकी है़ हालांकि इसमें कुछ मामलों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में भी आ चुके हैं, लेकिन अधिकांश मामलों के आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
जिले में 2 अगस्त को नये पुलिस कप्तान के रूप में अरविंद ठाकुर के योगदान करते ही कजरा थाना क्षेत्र के रामतलीगंज से टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर निवासी गौतम सिन्हा का शव बरामद किया गया, वह भी मुंगेर पुलिस के गिरफ्त में आये नक्सलियों की शिनाख्त के बाद़ उक्त मामले में किऊल की किसी मैडम का नाम सामने आया था लेकिन मैडम की गिरफ्तारी अभी तक सुनिश्चित नहीं हो सकी है़
उक्त घटना के तुरंत बाद ही 4 अगस्त को पोखरामा गांव में भूमि विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी़ हालांकि कई आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं 6 अगस्त को टाउन थाना क्षेत्र के लोदिया गांव में एक 16 वर्षीय किशोर धीरज की अपराधियों ने ईंट पत्थर से कूचल कर हत्या कर दी थी, जिसके अपराधियों की पहचान आज तक नहीं हो सकी है़ 13 अगस्त को कजरा थाना क्षेत्र के उरैन व बसुहार के बीच एक किराना दुकानदार संजय साव की गोली मारकर हत्या की गयी़
वहीं 31 अगस्त को एक ऑटो चालक सन्नी की आपराधियों ने कजरा थाना क्षेत्र के ही रामतलीगंज व शिवडीह गांव के बीच गोली मारकर हत्या कर दी थी़ उक्त मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. सितंबर महीने के शुरूआत में 3 सितंबर को लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के दो व्यक्तियों अनिल मंडल एवं लाल तांती की अगवा करने के बाद बड़हिया रेलवे ट्रैक पर हत्या करके के फेंक दिया गया़ उक्त मामले में भी आज तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है़ 13 सितंबर को पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर हाल्ट के पास निकटतम लक्ष्मीपुर गांव निवासी गोपालजी सहाय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी़
हत्याकांड के कुछ दिनों बाद घटना में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था अक्तूबर महीने के 10 तारीख को कजरा थाना क्षेत्र के ही बसुहार गांव निवासी प्रमोद यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, हत्याकांड में गांव के ही एक व्यक्ति का नाम सामने आने के बावजूद आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है़ वहीं इस घटना के दूसरे ही दिन 11 अक्तूबर को टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित पुल पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक के निदेशक रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी़ घटना में शामिल अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
14 अक्तूबर को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कोठिया बहियार में मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के एक शिक्षक प्रवीण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, हत्याकांड में भी पुलिस के पहुंच से हत्यारा बचा हुआ है. उसके 26 अक्तूबर को छठ पर्व के प्रथम अर्घ्य देकर घर लौट रही एक 60 वर्षीय वृद्धा गिरजा देवी की कवैया थाना क्षेत्र के गोसांय टोला में अज्ञात अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी. नवंबर महीने की 8 तारीख को टाउन थाना क्षेत्र के शरमा गांव में 31 वर्षीय किसान गुंजन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी़
नामजद अभियुक्त आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 11 नवंबर को टाउन थाना क्षेत्र के खगौर गांव में पंचायती करने पर 40 वर्षीय नंदू यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी़ जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है. 16 नवंबर को चानन थाना क्षेत्र के इटौन में एक शराबी ने अपनी पत्नी व चार वर्षीय बेटी को धारदार हथियार से हत्या करने के बाद उसे पुआल डालकर जला डाला़ हालांकि इस मामले में हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़
वहीं 20 नवंबर को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो में पिता ने ही अपने तीन महीने के पुत्र की पटकर हत्या कर दी, जिसके बाद पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ और अब दिसंबर महीने के शुरूआत में ही 4 दिसंबर को चानन के खुटुकपार में बालू माफियाओं ने रंगदारी टैक्स का विरोध करने पर गांव के पूर्व वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी़ इस हत्याकांड में पूर्व के आतंक कहे जाने वाले जीवन यादव उर्फ सरदार सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है़
09 दिसंबर को हलसी थाना क्षेत्र के कोली में पति द्वारा महिला की हत्या करने के बाद उसे कुएं में फेंक दिया गया. जिसके बाद पति फरार हो गया. वहीं 10 दिसंबर को टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव में सोते अवस्था में 55 वर्षीय सिंघो यादव की गोली मारकर हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement