छात्राओं ने थाने पहुंच आरोपित छात्र के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
Advertisement
सहपाठी के साथ कर रहा था छेड़खानी, छात्रों ने पीटा
छात्राओं ने थाने पहुंच आरोपित छात्र के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू मार्केट के समीप संचालित कोचिंग में छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक छात्र की जमकर धुनाई कर थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार चानन प्रखंड के गोहरी पंचायत स्थित शरमा टोला निवासी […]
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत साहू मार्केट के समीप संचालित कोचिंग में छात्रा से छेड़खानी के आरोप में एक छात्र की जमकर धुनाई कर थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार चानन प्रखंड के गोहरी पंचायत स्थित शरमा टोला निवासी चरित्र यादव के पुत्र आशुतोष कुमार इंटर का छात्र है. वह मोहित कुमार द्वारा संचालित कोचिंग में पढ़ाई करने के दौरान कोचिंग में अध्ययनरत किसी छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था. इसका संचालक ने विरोध कर उसे भगा दिया.
वहीं गुरुवार को आशुतोष कुछ साथियों के साथ मिलकर कोचिंग संचालक के साथ मारपीट करने की नियत से कोचिंग सेंटर में आया व गाली-गलौज करने लगा. इस पर वहां पहले से मौजूद छात्रों द्वारा इसका विरोध किया गया. देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट शुरू होते ही आशुतोष के साथ आये अन्य साथी वहां फरार हो गये.
वहीं आशुतोष को कोचिंग में अध्ययरत छात्रों ने जमकर पिटाई कर थाना को सुपूर्द कर दिया. घायल आशुतोष का पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल में इलाज किया रहा है. घटना को लेकर कोचिंग के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कवैया थाना पहुंच कर आशुतोष के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया और सुरक्षा देने की मांग की. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपित छात्र आशुतोष का पुलिस हिरासत में इलाज किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement