18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम पर सवा आठ लाख की राशि के गबन का केस

डीपीओ के आदेश पर बीइओ ने प्रधानाध्यापक पर दर्ज कराया मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के संप्रति कन्या मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर सरपर के प्रधान शिक्षक पर पिपरिया थाना में दर्ज हुआ मामला लखीसराय : जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर पंचायत के संप्रति कन्या मध्य विद्यालय सरपर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय भवन निर्माण किये […]

डीपीओ के आदेश पर बीइओ ने प्रधानाध्यापक पर दर्ज कराया मामला

पिपरिया थाना क्षेत्र के संप्रति कन्या मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर सरपर के प्रधान शिक्षक पर पिपरिया थाना में दर्ज हुआ मामला

लखीसराय : जिला के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंद्रपुर पंचायत के संप्रति कन्या मध्य विद्यालय सरपर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय भवन निर्माण किये बिना ही भवन निर्माण की निकाल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है़

इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेमरंजन के आदेश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद विमल ने पिपरिया थाना में उपरोक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक दास के खिलाफ कांड संख्या 33/17 दर्ज कराया है़

इसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2008-09 में 8 लाख 12 हजार 665 रुपये भवन निर्माण के लिए आवंटन किया गया था़ प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीदास द्वारा बिना कार्य प्रारंभ के ही सूद समेत सारी राशि अपने उदरस्थ में डाल दिया गया़ इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा बार-बार पत्र दिये जाने के बावजूद कार्यारंभ नहीं किया गया़ वहीं इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री विमल के आवेदन पर विद्यालय प्रधान अशोक दास को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.

बोले डीपीओ.

इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेमरंजन ने बताया कि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि जिस योजना में अनियमितता पायी जाय उस पर अविलंब प्राथमिकी के साथ सर्टिफिकेट का मामला दर्ज किया जाय. इसी आलोक में प्रधानाध्यापक पर मामला दर्ज कराया गया है़ उन्होंने बताया कि कई और विद्यालय के प्रधान इस सूची में हैं जो विद्यालय भवन की राशि लेकर भवन निर्माण नहीं करा रहे हैं. उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें