21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल

आक्रोश . समान काम के बदले मांग रहे हैं समान वेत लखीसराय : राज्य स्वास्थ्य सेवा संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर सोमवार से प्रारंभ अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. लखीसराय संघ के सचिव अनिल कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा, डीपीसी सुनील कुमार शर्मा, डाटा ऑपरेटर संदीप आनंद, आरबीएसके का […]

आक्रोश . समान काम के बदले मांग रहे हैं समान वेत

लखीसराय : राज्य स्वास्थ्य सेवा संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर सोमवार से प्रारंभ अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. लखीसराय संघ के सचिव अनिल कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा, डीपीसी सुनील कुमार शर्मा, डाटा ऑपरेटर संदीप आनंद, आरबीएसके का नोडल पदाधिकारी डॉ शिवशंकर आदि के नेतृत्व में दर्जनों स्वास्थ्य संविदाकर्मी जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष सामूहिक रूप से जमे हुए थे.
इधर, सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके मिश्रा, एसीएमओ डॉ मुकेश कुमार आदि ने हड़ताल के बावजूद सभी कार्य खास कर स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से चलने का दावा किया है. इधर, एएनएम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखा पदाधिकारी, उत्प्रेरक, डाटा ऑपरेटर आदि के हड़ताल पर रहने के कारण खास कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम , प्रतिरक्षण कार्यक्रम को लेकर क्रियाकलाप ठप पड़ गया है.
आयुष चिकित्सकों के सहारे चल रहे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती हड़ताल पर हैं तो डीएचएस के कार्यक्रम प्रबंधक मो खालिद हुसैन हड़ताल से अलग चल रहे हैं. हड़ताल के समर्थन को लेकर जुटे एएनएम में कविता, पुष्पलता, विनीता, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक में प्रफुल्ल कुमार, निशांत कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कमलेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
एक्स-रे सेवा बंद रहने से मरीजों को हुई परेशानी
एक तो संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल दूसरे सोमवार से सदर अस्पताल में लगे एक्स-रे सेवा बंद जाने से मरीजों को काफी का सामना करना पड़ा और वे एक्स-रे के लिए निजी सेंटर में जाने को विवश दिखे. संसार पोखर निवासी रेणु देवी व लक्ष्मण कुमार, किऊल बस्ती की नैना देवी के अलावा मुकेश सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि एक्स-रे बंद होने की जानकारी नहीं रहने के कारण काफी देर से एक्स-रे सेंटर के बाहर रहे, बाद में अस्पताल के ही कर्मी से पूछने पर एक्स-रे केंद्र बंद होने की जानकारी दी. जिससे बाहर किसी प्राइवेट एक्स-रे सेंटर में जाकर एक्स-रे कराना पड़ा. विदित हो कि सदर अस्पताल में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से एक्स-रे का सेवा बहाल है लेकिन एजेंसी को विभाग की ओर से कई महीनों का लंबित बकाया का भुगतान नहीं किये जाने से एजेंसी द्वारा एक्स-रे सेंटर को बंद करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें