सूर्यगढ़ा : संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मी समान काम समान वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल पर रहे. हालांकि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्यरत संविदा कर्मी द्वारा पहले दिन की भांति ही कार्य किया गया. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मंगलवार को भी लगभग 30 मिनट विलंब से कार्य शुरू हुआ जिसकी वजह से काउंटर पर मरीजों की भीड़ देखी गयी. बीएचएम निशांत राज के कक्ष में ताला जड़ा था. लेखापाल, डाटा ऑपरेटर,
आरबीएसके टीम के कर्मी, एएनएम आदि के हड़ताल पर होने की वजह से पीएचसी में कार्य प्रभावित रहा. रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मी प्रवीण ने बताया कि बुधवार से रजिस्ट्रेशन आदि का काम भी ठप हो सकता है. इसके लिए जिला में संविदा कर्मियों की बैठक चल रहा है. पूर्वाहन 11:45 बजे तक मात्र 50 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो पाया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल की वजह से कार्य में परेशानी हो रही है. किसी तरह व्यवस्था कर ओपीडी आदि को चालू रखा गया है ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो.