28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय का ताला तोड़ कर हजारों की संपत्ति चोरी

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खगौर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कार्यालय एवं मध्याह‍्न भोजन के भंडार रूम का ताला तोड़ कर शनिवार की रात में अज्ञात चोरों ने नगद सहित हजारों की संपत्ति चुरा ली. प्रधानाध्यापक संजय कुमार के अवकाश पर रहने के कारण प्रभारी सहायक शिक्षक दामोदर प्रसाद सिंह के द्वारा […]

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के खगौर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कार्यालय एवं मध्याह‍्न भोजन के भंडार रूम का ताला तोड़ कर शनिवार की रात में अज्ञात चोरों ने नगद सहित हजारों की संपत्ति चुरा ली.
प्रधानाध्यापक संजय कुमार के अवकाश पर रहने के कारण प्रभारी सहायक शिक्षक दामोदर प्रसाद सिंह के द्वारा टाउन थाना को सूचना दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को अज्ञात चोरों ने किऊल नदी किनारे अवस्थित मध्य विद्यालय खगौर के कार्यालय का ताला तोड़ कर अलमीरा में रखा 14 हजार 630 रुपये के अलावे पुराना पासबुक, विद्यालय संबंधित कागजात चुरा लिया. इसके अलावे मध्याहृन भोजन के भंडार रूम का ताला तोड़ कर बरतन, कुर्सी एवं म्युजिक सिस्टम भी चुरा लिया.
इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कहा कि खाता नहीं खुलने के कारण विद्यालय के एक मद की नगद राशि अलमीरा में रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि चोरों ने मध्य विद्यालय खगौर का कार्यालय एवं भंडार रूम के अलावा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के एक कमरा का ताला भी तोड़ा. जिसमें नगद सहित 65 से 70 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी होने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें