29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 पैक्स व व्यापार मंडल करेंगे धान की खरीदारी

जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित जिले में केवल 213 नये किसानों का निबंधन लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन में गुरुवार को एडीएम विनय कुमार मंडल ने अपने कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में फिलहाल 17 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल का […]

जिलास्तरीय धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

जिले में केवल 213 नये किसानों का निबंधन
लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन में गुरुवार को एडीएम विनय कुमार मंडल ने अपने कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में फिलहाल 17 पैक्स एवं एक व्यापार मंडल का चयन धान खरीद को लेकर किया गया. बताया गया कि इन संस्थानों को अभी भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए धान अधिप्राप्ति के नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार के देख-रेख में एक जांच दल का गठन किया गया,
जो इन संस्थानों के पास उपलब्ध धान खरीद के संसाधन कांटा, ब्यॉलर, गोदाम आदि की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके साथ ही निर्विवाद रहे इन पैक्सों के अलावे अन्य पैक्सों द्वारा मिलने वाले धान खरीद के आवेदन पर जांच को लेकर भी जांच कमेटी गठित की गयी. इसमे जिला सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी कुंदन लाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना भारती को दायित्व सौंपा गया है. किसानों के निबंधन कार्य पर विस्तृत चर्चा के दौरान 213 नये किसानों के निबंधन होने की जानकारी दी गयी, जबकि पूर्व से निबंधित लगभग सात हजार किसानों में से मात्र अभी तक 702 का ही नवीनीकरण कर आधार से लिंकेज किया गया है.
बैठक में 24 चावल मिलरों का निबंधन का प्रस्ताव दिया गया. इनका भौतिक सत्यापन कार्य नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार करेंगे. भौतिक सत्यापन के बाद ही मिल को टैगिंग किया जायेगा. धान कुटाई के लिए इन्हें अधिकृत किया जायेगा. पैक्स प्रबंधन को भी किसानों का कागजात जांच कर धान खरीद किये जाने का निर्देश दिया जायेगा.
मौके पर थे मौजूद
बैठक में एसडीओ एमपी सिंह, एडीएसओ मनोज कुमार, एसएफसी प्रबंधक प्रहृलाद सिंह, बीसीओ आभा कुमारी आदि उपस्थित थे.
इन पैक्सों व व्यापार मंडल का किया गया चयन
लखीसराय सदर प्रखंड के अमहरा, मोरमा पैक्स, चानन प्रखंड के लाखोचक, महेशलेटा, जानकीडीह, खुटुकपार, कुंदर, मलिया, रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा, नंदनामा, तेतरहट, बिल्लो, हलसी प्रखंड के हलसी, सांढ़माफ, सिरखिंडी, मोहद‍्दीनगर के अलावा सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल व सूर्यगढ़ा प्रखंड के अमरपुर पैक्स का चयन धान खरीद के लिए किया गया है. बताया गया कि अन्य पैक्सों द्वारा आवेदन मिलने पर जांचोपरांत अनुमति दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें