27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल एरिया में शादी, एसपी ने दिया नवदंपती को आशीर्वाद

लखीसराय : नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के रामसीर गांव स्थित जल्लपा के पास हुए एक शादी समारोह में पहुंच एसपी अरविंद ठाकुर ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया़ नक्सल प्रभावित गांव में पहली बार रात में किसी शादी समारोह में पुलिस के वरीय पदाधिकारी के पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था़ इस संबंध […]

लखीसराय : नक्सल प्रभावित चानन थाना क्षेत्र के रामसीर गांव स्थित जल्लपा के पास हुए एक शादी समारोह में पहुंच एसपी अरविंद ठाकुर ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया़ नक्सल प्रभावित गांव में पहली बार रात में किसी शादी समारोह में पुलिस के वरीय पदाधिकारी के पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल था़

इस संबंध में एसपी ने बताया कि उनके विभाग में पटना कदमकुआं में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सह रामसीर गांव निवासी अवंती प्रसाद पंडित की पुत्री सुमन की शादी कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव निवासी शिवनंदन पंडित के पुत्र संजीव कुमार के साथ 22 नवंबर को संपन्न हुई़ अपने कर्मी के द्वारा मिले आमंत्रण के बाद लोगों ने बताया कि वह एक पूर्णत: नक्सल प्रभावित गांव है, इसके बावजूद उन्होंने वहां जाकर विवाह कार्यक्रम में शरीक हुए.मौके पर चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें