17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुत्र की हत्या के मामले में पिता पर प्राथमिकी

दहेज के कारण आक्रोशित पिता ने कर दी पुत्र की हत्या सूर्यगढ़ा : जब दांपत्य जीवन में खटास आ जाय तो तरह-तरह का वाक्या सामने आता है. ताजा मामला सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो गांव का है जहां एक पिता पर अपने तीन माह के दुधमुंहे पुत्र की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी पिता […]

दहेज के कारण आक्रोशित पिता ने कर दी पुत्र की हत्या

सूर्यगढ़ा : जब दांपत्य जीवन में खटास आ जाय तो तरह-तरह का वाक्या सामने आता है. ताजा मामला सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो गांव का है जहां एक पिता पर अपने तीन माह के दुधमुंहे पुत्र की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी पिता आलोक कुमार सलाखों के पीछे है. उसकी पत्नी निधि भारती ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 226/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.निधि मानो गांव के सुबोध कुमार सिंह की पुत्री है. प्राथमिकी के मुताबिक आलोक नालंदा जिला के कतरीसराय थाना अंतर्गत छाछू बिगहा गांव के अशोक कुमार का पुत्र है
जिसका वर्तमान पता सी 63 सेक्टर-बी, थाना बिदनगर जिला संगरौली (मध्यप्रदेश) है. आलोक की शादी 07 मई 2015 को मानो गांव की निधि भारती के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ. वधु पक्ष ने शादी में उपहार के साथ लगभग 12 लाख रुपये खर्च किये. शादी के बाद दो माह स्थिति सामान्य रही.इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग निधि भारती को सात लाख रुपये दहेज के लिए दवाब बनाने लगे.
पति आलोक के अलावा देवर सबलोक कुमार, नवलोक कुमार, ननद कल्पना कुमारी, ननदोई राकेश कुमार, सास रेणु देवी एवं ससुर अशोक कुमार सभी योजनाबद्ध तरीके से दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. निधि ने मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी. पिता सुबोध प्रसाद सिंह आपसी तालमेल बनाने की कोशिश करते रहे. 06 नवंबर 2017 को पति आलोक कुमार मानो स्थित निधि के मायके पहुंच गये जहां निधि पहले से ही मौजूद थीं. ससुराल आने के दो-चार दिन बाद आलोक अपने ससुर सुबोध प्रसाद सिंह से सात लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे, नहीं तो कुछजमीन लिख देने की बात कही. जब निधि के माता-पिता इसके लिए राजी नहीं हुए तो रविवार 19 नवंबर की शाम आक्रोश में आकर आलोक ने अपने तीन माह के पुत्र आभांश कुमार को जमीन पर पटक दिया जिससे बच्चे की मौत हो गयी. इधर आरोपी पिता ने अपने को निर्दोष बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें