लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी विभिन्न दिशा-निर्देश दिये. उक्त साप्ताहिक बैठक में सर्वप्रथम प्रोग्रेस रिपोर्ट लेकर न्यायालय, प्राधिकार, लोक शिकायत एवं मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जनता दरबार के मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादन का निर्देश दोहराया गया.
डीएम ने उत्पाद अधीक्षक पराशर शर्मा को जिले भर के विभिन्न थाना एवं रेल थाना से शराब जब्ती की लिस्ट लेकर एक साथ एक समय विनिष्टिकरण कार्य को लेकर तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया. लखीसराय नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार जक को वार्ड 19 निर्माणाधीन बाइपास सड़क पर हो रहे खुले में शौच पर अविलंब रोक लगाने, शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. स्वयं सहायता भत्ता की प्रगति धीमी रहने या अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर सभी मुखिया,
पंचायत प्रतिनिधियों को 17 नवंबर को डीआरसीसी महिसोना में आमंत्रित किया जायेगा इसके लिए डीआरसीसी प्रबंधक जुली कुमारी को व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए कहा कि युवा कौशल विकास की योजनाओं की जानकारी दिया जायेगा. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के जनता दरबारके मामलों का निष्पादन शिविर लगाकर किा जाय, जिले के छह प्रखंडों के जमीन डिजिटलाइजेशन कार्य को लेकर पर्याप्त कंप्यूटर की व्यवस्था कर ली गयी है. एक-दो दिन में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया जायेगा.
पीएनबी से जुड़ी प्रशिक्षण संस्थान को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि म्युजियम कोलेकर अन्यत्र जमीन तलाशनी होगी. पुरातात्विक महत्व वाले सात भू-खंडों की खुदाई कार्य होनी है, इसके लिए पूर्व खाता, खसरा के साथ चौहद्दी का रिपोर्ट राजस्व पदाधिकारी उपलब्ध करावें. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी को मालगोदाम से उठाव एवं वितरण का ससमय रिपोर्ट करने को कहा गया. पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर नौ पंचायतों से जमीन उपलब्ध हुआ है.
इसकी स्थलीय जांच कर रिपोर्ट देने के लिए अभियंता को कहा गया. जमीन उपयोगी है कि नहीं इसपर रिपोर्ट करना है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना, एससीसी आदि पर भी चर्चा हुई. डीएम ने जिले में चल रही विकास योजनाओं एवं किस विभाग से कौन कल्याणकारी योजना चल रही है दोनों विषय को लेकर बुकलेट तैयार कराया जायेगा. इसके लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश डीएम ने दिया. इसके लिए फॉर्मेट उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर डीडीसी विनय कुमार मंडल, वरीय उपसमाहर्ता राजेश कुमार व मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजु प्रसाद, डीएओ महेंद्र प्रताप सिंह समेत कई जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.